The Safarnama.com
नोहर:- पिछले वर्ष 2020-21 के दौरान लगे लॉकडाउन के समय का हरियाणा सरकार द्वारा हनुमानगढ़ जिले की हरियाणा के अलग अलग रूट पर चलने वाली करीब 60 बसों का टैक्स माफ नहीं करने की मांग को लेकर सिरसा चलने वाली सभी बसों का संचालन बंद कर दिया गया है । इस विषय को लेकर बलजीत मलिक ने कल चंडीगढ़ में हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के आयुक्त को प्रार्थना पत्र देकर पिछले वर्ष लगे लॉकडाउन के दौरान बसों का टैक्स माफ करने का आग्रह किया है। प्रार्थना पत्र में बलजीत मलिक ने बताया है कि हरियाणा रुट पर चलने वाली करीब 60 बसें हनुमानगढ़,संगरिया,रावतसर,नोहर,भादरा से हरियाणा के सिरसा एरिया में अलग अलग रुट पे चलती है । अब हमें अचानक आपके द्वारा सूचना दी गई है कि हमारी बसों को वर्ष 2020 21 लोकडाउन के दौरान का सरकार द्वारा टैक्स माफ नहीं किया गया है क्योंकि हमारी बसें राजस्थान नंबर पर पंजीकृत है

मलिक ने बताया कि लोक डाउन के दौरान सभी राज्यों की सरकारों ने प्राइवेट बसों का टैक्स माफ किया था उसी स्कीम के तहत राजस्थान सरकार ने हमारा उस दौरान का टैक्स माफ किया था जिसकी प्रति उनको साथ पेश की गई व उन्होंने उनको आयुक्त महोदय को सौंपे प्रार्थना पत्र में आग्रह किया है कि हमारी राजस्थान पंजीकृत बसों का वर्ष 2020 21 का टैक्स माफ करने की बात कही है ।