5.7 C
London
Monday, March 27, 2023

पिछले लॉकडाउन के दौरान हरियाणा सरकार द्वारा टैक्स माफ नहीं करने की बात को लेकर हनुमानगढ़ जिले की समस्त प्राइवेट बसों ने सिरसा (हरियाणा) के रुट पर कि अपनी सभी बसों की सेवाएं बंद…..

- Advertisement -
- Advertisement -

The Safarnama.com

नोहर:- पिछले वर्ष 2020-21 के दौरान लगे लॉकडाउन के समय का हरियाणा सरकार द्वारा हनुमानगढ़ जिले की हरियाणा के अलग अलग रूट पर चलने वाली करीब 60 बसों का टैक्स माफ नहीं करने की मांग को लेकर सिरसा चलने वाली सभी बसों का संचालन बंद कर दिया गया है । इस विषय को लेकर बलजीत मलिक ने कल चंडीगढ़ में हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के आयुक्त को प्रार्थना पत्र देकर पिछले वर्ष लगे लॉकडाउन के दौरान बसों का टैक्स माफ करने का आग्रह किया है। प्रार्थना पत्र में बलजीत मलिक ने बताया है कि हरियाणा रुट पर चलने वाली करीब 60 बसें हनुमानगढ़,संगरिया,रावतसर,नोहर,भादरा से हरियाणा के सिरसा एरिया में अलग अलग रुट पे चलती है । अब हमें अचानक आपके द्वारा सूचना दी गई है कि हमारी बसों को वर्ष 2020 21 लोकडाउन के दौरान का सरकार द्वारा टैक्स माफ नहीं किया गया है क्योंकि हमारी बसें राजस्थान नंबर पर पंजीकृत है

बलजीत मलिक -: मटोरिया बस सर्विस मनैजर

मलिक ने बताया कि लोक डाउन के दौरान सभी राज्यों की सरकारों ने प्राइवेट बसों का टैक्स माफ किया था उसी स्कीम के तहत राजस्थान सरकार ने हमारा उस दौरान का टैक्स माफ किया था जिसकी प्रति उनको साथ पेश की गई व उन्होंने उनको आयुक्त महोदय को सौंपे प्रार्थना पत्र में आग्रह किया है कि हमारी राजस्थान पंजीकृत बसों का वर्ष 2020 21 का टैक्स माफ करने की बात कही है ।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here