पहली से 8 वीं कक्षा तक के पढ़ाई पैटर्न में बड़ा बदलाव माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने “शिक्षा के बढ़ते कदम” नया कार्यक्रम किया जारी, इस सत्र में स्टूडेंट्स को पिछली दो कक्षाओं का भी कोर्स पढ़ाया जाएगा, 2:20 घंटे पिछली दो क्लास का कोर्स पढ़ना पड़ेगा और चार पीरियड नई कक्षा के होंगे, पहली से 8वीं तक के स्टूडेंट्स को विशेष तरह की वर्कबुक स्कूल से दी जा रही, इसी वर्कबुक में हर क्लास की पिछली क्लास का सिलेबस है, कक्षा एक से आठ तक सभी सरकारी स्कूलों में ब्रिज कोर्स की तरह होगी पढ़ाई, प्रदेश के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में ये ही पैटर्न होगा लागू
- Advertisement -
- Advertisement -