10.9 C
London
Thursday, March 30, 2023

28 विश्वविद्यालयों में से 14 कुलपति दूसरे राज्यों के: हमारे विवि की कमेटियों में 93 नॉमिनी इनमें 61 दूसरे राज्यों के 34 तो यूपी से जयपुर

- Advertisement -
- Advertisement -

28 विश्वविद्यालयों में से 14 कुलपति दूसरे राज्यों के: हमारे विवि की कमेटियों में 93 नॉमिनी इनमें 61 दूसरे राज्यों के 34 तो यूपी से जयपुर
हाल में हुए राज्यसभा चुनाव में बाहरी प्रत्याशियों का मुद्दा गरमाया हालांकि यह पहला क्षेत्र नहीं है जहां राजस्थानियों को नजरअंदाज किया गया प्रदेश की उच्च शिक्षा में तो बाहरी राज्यों का ही बोलबाला है इस महीने राजभवन ने आरयूएचएस, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी काेटा, संस्कृत, लाॅ सहित 5 यूनिवर्सिटी की सिंडिकेट, बाेम (बोर्ड और मैनेजमेंट) व सलेक्शन कमेटी में 5 नाॅमिनी लगाए हैं
इनमें से 4 यूपी से हैं सिर्फ यही नहीं प्रदेश के 28 विश्वविद्यालयों में से 14 में कुलपति भी दूसरे राज्यों के हैं विश्वविद्यालयों की सर्वोच्च बाॅडी सिंडिकेट से लेकर एकेडमिक काउंसिल, सलेक्शन कमेटियों में भी बाहरी राज्यों का दखल है राजभवन की ओर से नामित 93 में से 61 यानी 67% लाेग बाहरी राज्यों के हैं खास बात है कि इन 61 में से भी करीब 34 यूपी से हैं इनमें विभिन्न शिक्षण संस्थानों के वीसी, शिक्षक से लेकर प्राइवेट संस्थानों के फाउंडर भी शामिल हैं
राजस्थान सिर्फ टूरिस्ट डेस्टिनेशन की तरह

आने-जाने के भत्ते के अलावा हर बैठक का 4 हजार सिटिंग चार्ज
बाहर से आने वाले सदस्यों काे आने-जाने रहने के खर्चे के अलावा हर बैठक में करीब 4 हजार सिटिंग चार्ज भी दिया जाता है काेराेना काल में कई जगह बैठकें ऑनलाइन हुई तब भी सिटिंग चार्ज दिए गए कई बार बैठकाें में उपस्थित ही नहीं हाे पाते
हाल में फर्जीवाड़े में सामने आई निजी यूनिवर्सिटी के फाउंडर भी एक विवि में 2020 से नामित है गुलाबचंद राम जायसवाल, सच्चिदानंद शुक्ला, कैलाश साेढानी, आरकेएस धाकरे, एके गहलाेत, अंबरीश विद्यार्थी व अन्य भी यूनिवर्सिटी में नामित हैं

 


हाल में हरिदेव जाेशी पत्रकारिता व जनसंचार विवि में एडवाइजरी कमेटी में नामित 5 सदस्यों में से 4 बाहरी राज्यों के हैं
फर्जी वैरिफिकेशन कर चुके सुखाड़िया के कुलपति
अमेरिका सिंह ने कहा था- मैं यूपी से हूं..सीकर के बारे में नहीं जानता
इसी साल मार्च में विधानसभा में बिना भवन तैयार हुए सिर्फ कागजों में खड़ी सीकर की गुरुकुल यूनिवर्सिटी का बिल सरकार का लौटाना पड़ा इसका फिजिकल वैरिफिकेशन करने वाले उदयपुर की सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के कुलपति अमेरिका सिंह ने कहा था- मैं यूपी से हूं सीकर के बारे में नहीं जानता उन्होंने मुझे बिल्डिंग दिखाई तो मैंने अप्रूव कर दी..
61 सदस्यों में से 34 यूपी के 8 दिल्ली, 4 उत्तराखंड, 3 एमपी, असम व हरियाणा से 2-2, हिमाचल, पंजाब, सिक्किम, बिहार से 1-1 हैं…

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here