9.1 C
London
Wednesday, March 29, 2023

महाराष्ट्र संकट पर NCP नेता जयंत पाटिल का दावा- महाविकास अघाड़ी के पास बहुमत है, बनी रहेगी MVA सरकार

- Advertisement -
- Advertisement -

The Safarnama.Com

महाराष्ट्र में सियासी संकट लगातार जारी है. एकनाथ शिंदे ने बागी विधायकों के साथ गुवाहाटी में डेरा डाला हुआ है. वहीं संजय राउत की ओर से एमवीए गठबंधन से बाहर निकलने के संकेत भी दिए जा चुके हैं.

विधायक दूसरे राज्य चले गए और पुलिस बेखबर रही- अजित पवार

महाराष्ट्र में खराब राजनीतिक हालात को लेकर एनसीपी (NCP) की ओर से गुरुवार को बैठक की गई. इसके बाद उप मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार ने कहा है कि शिवसेना के विधायक दूसरे राज्यों में चले गए और पुलिस को भनक तक नहीं लगी. यह पूरी तरह से इंटेलीजेंस की नाकामी है.

महाराष्ट्र के शिवसेना के करीब 46 बागी विधायक मौजूदा समय में एकनाथ शिंदे की अगुआई में गुवाहाटी में हैं. इस बीच गुरुवार को इन विधायकों से मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा और असम के कैबिनेट मंत्री पीयूष हजारिका ने मुलाकात की है. हालांकि इस दौरान क्या बातचीत हुई है यह सामने नहीं आया है.

दिल्ली रवाना हुए फडणवीस, कांग्रेस ने साधा निशाना

महाराष्ट्र संकट के बीच बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुंबई से दिल्ली जा रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि वह दिल्ली में बीजेपी नेताओं की बैठक में शामिल होंगे. वहीं कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा है कि फडणवीस शीर्ष नेताओं से निर्देश और सहयोग लेने के लिए दिल्ली जा रहे हैं. उन्होंने कहा है कि बीजेपी अस्थिरता पैदा करने के साथ ही शिवसेना को बर्बाद करना चाहती है ताकि बीएमसी चुनाव में वो पहले नंबर की पार्टी बन सके.

सरकार चलाने के लिए हमारे पास पर्याप्त संख्या- छगन भुजबल

महाराष्ट्र संकट पर हुई एनसीपी की बैठक के बाद छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) ने कहा है कि एनसीपी आखिरी समय तक उद्धव ठाकरे के साथ खड़ी रहेगी. उन्होंने कहा कि हमारे पास सरकार चलाने के लिए पर्याप्त संख्या है. क्योंकि ना किसी शिवसेना के विधायक ने इस्तीफा दिया है और ना ही किसी को बर्खास्त किया गया है

एनसीपी विधायक पूरी तरह से एकजुट, हम सरकार बचाने की कोशिश करेंगे- अजित पवार

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा है कि सरकार बचाने के लिए कोशिश करना तीनों दलों (शिवसेना, कांग्रेस, एनसीपी) की जिम्मेदारी है. संजय राउत ने क्यों ऐसा बयान दिया है ये नहीं पता है मुझे. लेकिन उन्होंने विधायकों को वापस बुलाने के लिए ऐसा कहा होगा. हम सरकार को बचाने के लिए मजबूती से साथ खड़े हैं. एनसीपी पर लगे आरोप बेबुनियाद हैं.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here