फेफाना, चारणवासी, नोहर
The Safarnama.vom
खिनानियां वितरिका के चक 6 केएनएन में क्षतिग्रस्त खाले का उचित लेवल में पुन:निर्माण करवाने की मांग को लेकर किसान महावीर सहारण के खेत में चल रहा धरना व भूख हड़ताल सातवें दिन जनप्रतिनिधियों,प्रशासनिक अधिकारियों व किसानों के बीच हुई वार्ता से समाप्त हो गया। बता दें कि 16 जून से किसान ताराचन्द स्वामी,रमेश सहारण(फेफाना) व संतलाल खीचड़(चारणवासी)ओर 20 जून से सत्यदेव स्वामी,बाबूलाल स्वामी(फेफाना)महेन्द्र खोथ(चारणवासी)भूख हड़ताल पर व अन्य चारणवासी,फेफाना,चक नौ केएनएन के किसान धरना दे रहे थे।

मंगलवार शाम ताराचंद स्वामी, रमेश सहारण व संतलाल खीचड़ (चारणवासी) का स्वास्थय बिगडऩे पर नोहर भर्ती करवाएं। उनमें से रमेश सहारण की हालात ओर खराब होने से बीती रात हनुमानगढ़ रैफर किया गया। बुधवार को एसडीएम श्वेता कोचर, पूर्व चेयरमैन राजेंद्र चाचाण,विकास अधिकारी राजेश वर्मा,नायब तहसीलदार हनुमान,एक्सईएन दीपक कुमार, एईएन मुकेश सिहाग,जईएन तेजपाल,रणवीर देहडू, सुभाष इंदौरिया सहित प्रशासनिक अधिकारियों व किसानों के बीच साढे चार घंटे चली वार्ता के बाद सहमति बनी।

खाले का निर्माण फेफाना ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा योजना में उचित लेवल में पुन:निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए जल संसाधन विभाग फेफाना पंचायत को एनओसी देगा। पंस एईएन प्रदीप स्वामी ने बताया कि मनरेगा के तहत कई मुस्तों में निर्माण करवाया जाएगा। बेगराज सहारण, गोपीराम स्वामी,अमर सिंह खीचड़, महेश राठोड़,राजू खीचड़,रामकुमार स्वामी,
ओमप्रकाश मेहरा,बुधराम वर्मा,कपिल घिंटाला,श्रवण,भाला राम, रामसिंह महिया, रणजीत बिजारणियां,इमलाल सुथार,
रामकुमार खीचड़,सुरेन्द्र खीचड़,मुंशीलाल घिटाला सहित किसान मौजूद थे। धरना स्थल पर मौजूद भूख हड़ताल पर बैठे सत्यदेव स्वामी,महेन्द्र खोथ व बाबूलाल स्वामी को एसडीएम श्वेता कोचर,नायब तहसीलदार हनुमान व पूर्व चैयरमैन राजेन्द्र चाचाण ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया।

