चक 6 केएनएन फेफाना में क्षतिग्रस्त खाले का उचित लेवल में पुन:निर्माण करवाने की मांग को लेकर पिछले 06 दिनों से चल रहे धरने स्थल पर ही किसानों ने योग दिवस मनाया। इस दौरान योग गुरु दुनी राम स्वामी ने

किसानों को योग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी व योगासन भी करवाया।
इस दौरान किसानों ने बताया कि आज किसानों के हालात ये हैं कि भूखे पेट किसानों को योग दिवस मनाना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि किसान पिछले 06 दिनों से 06 के एन एन के खाले के पुनः निर्माण की मांग को भूख हड़ताल व धरने पर बैठे हैं। किसानों की मांग है कि जब तक खाले का पुनः निर्माण शुरू नहीं होगा तब भूख हड़ताल व धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

धरनार्थियों ने बताया कि सरकारी योजनाओं से खाले का पुन:निर्माण करवाना तो दूर जब
किसानों ने आपसी जन सहयोग से खाले का निर्माण करवाने का निर्णय लिया तो विभाग ने एनओसी देने से इंकार कर दिया। किसानों ने बताया कि विभाग
खाले के पुन:निर्माण के बाद भूमि अनकमांड होने की शिकायत आने का तर्क दें रहा हैं। लेकिन राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज भूमि वाला प्रत्येक किसान खाले का
जमीन के अनुसार उचित लेवल में पुन:निर्माण करने की सहमति का शपथ पत्र देने को तैयार हैं। जिससें विभाग की बजाए शपथ पत्र देने वाले किसानों की जिम्मेवारी सुनिश्चित हो जाएगी। किसानों का कहना हैं कि एनओसी न देने तक आंदोलन जारी रहेगा ।