सोनिया गांधी 8 दिन बाद कोरोना से ठीक होकर अस्पताल से घर लौटीं, 23 को ईडी के सामने है पेशी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सोमवार को अस्पताल से घर लौट आईं। कोरोना की वजह से उन्हें 12 जून को सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 75 वर्षीय सोनिया गांधी 2 जून को कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं। नाक में से खून बहने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया से 23 जून को पूछताछ भी होनी है। फिलहाल राहुल गांधी से मामले में सवाल-जवाब जारी है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में नए सिरे से समन जारी कर 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है।
सुब्रमण्यम स्वामी का राहुल, सोनिया पर धोखाधड़ी का आरोप
BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने 2012 में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में एक याचिका दाखिल करते हुए सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस के ही मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडीज, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे पर घाटे में चल रहे नेशनल हेराल्ड अखबार को धोखाधड़ी और पैसों की हेराफेरी के जरिए हड़पने का आरोप लगाया था।
स्वामी ने 2000 करोड़ रुपये की कंपनी को केवल 50 लाख रुपये में खरीदे जाने को लेकर सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत केस से जुड़े कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाने की मांग की थी। इस मामले में जून 2014 ने कोर्ट ने सोनिया, राहुल समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ समन जारी किया।