10.9 C
London
Thursday, March 30, 2023

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की बड़ी घोषणा सेना से वापिस आने वाले अग्नि वीर को हरियाणा में गारंटीड नौकरी दी जाएगी ग्रुप सी की नौकरी हो या फिर हमारी हरियाणा पुलिस की, जो भी अग्नि वीर सेना से वापस आकर हरियाणा सरकार में नौकरी करना चाहेगा,उसको गारंटीड नौकरी दी जाएगी

- Advertisement -
- Advertisement -

Haryana: अग्निपथ योजना

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की बड़ी घोषणा सेना से वापिस आने वाले अग्नि वीर को हरियाणा में गारंटीड नौकरी दी जाएगी ग्रुप सी की नौकरी हो या फिर हमारी हरियाणा पुलिस की, जो भी अग्नि वीर सेना से वापस आकर हरियाणा सरकार में नौकरी करना चाहेगा,उसको गारंटीड नौकरी दी जाएगी

Agnipath News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने ऐलान किया है कि अग्निपथ योजना के तहत सेवा देने के बाद अग्निवीरों (Agniveers) को गारंटी के साथ हरियाणा में नौकरी दी जाएगी. हरियाणा के सीएम ने मंगलवार को इस बाबत जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया- “मैं घोषणा करता हूँ कि ‘अग्निपथ योजना’ के तहत 4 वर्ष देश की सेवा करने के बाद वापिस आने वाले अग्निवीरों को गारंटी के साथ हरियाणा सरकार में नौकरी दी जाएगी.”

इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार, उत्तराखंड सरकार ने भी ‘अग्निवीरों’ को उनकी सेवा समाप्त होने के बाद नौकरी देने का ऐलान किया था. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा था कि मैं राज्य के सभी युवाओं को आश्वत करता हूं की प्रदेश के जो भी युवा अग्निवीर के रूप में राष्ट्र सेवा करेंगे उन सभी को मां भारती की सेवा के उपरांत राज्य की पुलिस, आपदा प्रबंधन, उपनल व अन्य संबंधित सेवाओं में प्राथमिकता दी जाएगी, आप सभी किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरों से दूर रहें. उन्होंने कहा था कि हमारी सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु सदैव प्रतिबद्ध है.

इसके साथ ही अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे बवाल के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने नाराज युवाओं को आश्वासन देते हुए ट्वीट किया था “युवा साथियो, ‘अग्निपथ योजना’ आपके जीवन को नए आयाम प्रदान करने के साथ ही भविष्य को स्वर्णिम आधार देगी. आप किसी बहकावे में न आएं. माँ भारती की सेवा हेतु संकल्पित हमारे ‘अग्निवीर’ राष्ट्र की अमूल्य निधि होंगे व उत्तर प्रदेश सरकार अग्निवीरों को पुलिस व अन्य सेवाओं में वरीयता देगी. हालांकि केंद्र सरकार की इस योजना का भारी विरोध हो रहा है. यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में युवाओं ने मांग की है कि इस स्कीम को वापस लिया जाए और सामान्य भर्ती प्रक्रिया बहाल की जाए.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here