अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हो रहा है. इस बीच अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस योजना का सपोर्ट करते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा कि किस तरह दुनिया के तमाम देशों में अपने यहां आर्मी ट्रेनिंग कंपल्सरी कर रखी है.
इंस्टा स्टोरी पर कंगना ने लिखा आज देश के युवा ड्रग्स और पबजी के जाल में फंसकर बरबाद हो रहे हैं. ऐसे युवाओं की तादात को दिशापरिवर्तन की जरूरत है. सरकार को इस तरह के फैसले लेने के लिए तारीफ करनी चाहिए
कंगना रनौत ने आगे लिखा अग्निपथ योजना के तहत अपना करियर बनाने, रोजगार पाने या पैसा कमाने से कहीं ऊपर की चीज है. आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से देश के कई राज्यों में अग्निपथ योजना को लेकर नौजवान प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों की मांग है कि योजना को मोदी सरकार वापस ले.बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी एक्टिंग के साथ साथ विवादित बयानबाजी के लिए भी मशहूर हैं। देश और राजनीति से जुड़े मुद्दों पर वह हमेशा ही तेज तर्रार जवाब देती आई हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने नूपुर शर्मा के समर्थन में अपने इंस्टाग्राम पर लोगो के लिए एक मैसेज शेयर किया था और अब उन्होंने अग्निपथ स्कीम को लेकर अपनी राय रखी है। आपको बता दें कि अग्निपथ स्कीम को लेकर देशभर में कई तरह से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इस मामले पर अब कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अग्निपथ स्कीम के बारे में लिखा है और बताया है कि किस तरह दुनिया के तमाम देशों ने अपने यहां आर्मी ट्रेनिंग को अनिवार्य कर रखा है।
कंगना रनौत ने इजराइल का दिया उदाहरण
अग्निपथ स्कीम पर अपनी राय देते हुए कंगना रनौत ने अपनी पोस्ट में लिखा है- इजराइल जैसे तमाम देशों ने अपने यहां युवाओं के लिए आर्मी ट्रेनिंग कंपलसरी कर रखी है। हर कोई अपनी जिंदगी के कुछ साल सेना को देकर अनुशासन और राष्ट्रभक्ति जैसे जीवन के मंत्र सीखते हैं, और साथ ही वो ये महसूस कर पाते हैं कि सीमा पर रहकर अपने देश की सुरक्षा करने का मतलब आखिर क्या होता है। कंगना रनौत ने अपनी पोस्ट में लिखा है- अग्निपथ अपना करियर बनाने, रोजगार पाने या पैसा कमाने से कहीं ऊपर की चीज है। कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी में खुलकर केंद्र सरकार की इस स्कीम का समर्थन किया है। उन्होंने लिखा है- पुराने वक्त में हर कोई गुरुकुल जाता था और ये बिल्कुल इसी तरह की ही चीज है। बस इस बार आपको ऐसा करने के पैसे मिल रहे हैं।