थाना अलापुर व आबकारी टीम द्वारा ट्रक सं0 HR 55S 8490 से गैर प्रान्त पंजाब निर्मित कुल 87 पेटियाँ जिनमे लगभग 775 लीटर अग्रेंजी शराब को बरामद किया गया* श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ श्री डा0 ओ0पी0 सिंह के कुशल निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर श्री प्रवीण सिंह चौहान के पर्यवेक्षण एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी दातागंज श्री प्रेम कुमार थापा के नेतृत्व में चलाये जा रहे अवैध शराब अभियान के तहत थाना अलापुर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर ट्रक सं0 HR 55S 8490 से बरामद गैर प्रान्त की कुल 87 पेटियाँ जिनमे लगभग 775 लीटर अग्रेंजी शराब बरामद करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की। *घटनाक्रम* ट्रक सं0 HR55S 8490 द्वारा गैर प्रान्त पंजाब निर्मित की कुल 87 पेटियाँ जिनमे लगभग 775 लीटर अग्रेजी शराब जिस पर SALE FOR CHANDIGARH लिखा है जो बदायूँ की तरफ से शाहजहाँपुर को जाने वाले रास्ते (हाइवे) पर जा रही थी जिसे कस्बा अलापुर मे ककराला तिराहे पर पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया तथा ट्रक को धारा 207 MV ACT मे सीज किया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना अलापुर पर मु0अ0सं0 222/2022 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
- Advertisement -
- Advertisement -