9.1 C
London
Wednesday, March 29, 2023

Shopian Enconter: मारा गया बैंक मैनेजर विजय कुमार का हत्यारा आतंकी जान मोहम्मद, सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में दो ढेर आईजीपी कश्मीर के मुताबिक यह आतंकी बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या में शामिल था।

- Advertisement -
- Advertisement -

शोपियां एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या का बदला ले लिया है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों को मार गिराया है। इनमें से एक आतंकी जो कि शोपियां का रहने वाला है। आईजीपी कश्मीर के मुताबिक यह आतंकी बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या में शामिल था।

हाइलाइट्स
👉शोपियां एनकाउंटर में बैंक मैनेजर का हत्यारा ढेर

👉सुरक्षाबलों ने मार गिराए लश्कर के दो आतंकी

दो जून को हुई थी मैनेजर विजय कुमार की हत्या

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में एनकाउंटर (Shopian Encounter) के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। इनमें से एक विजय कुमार की हत्या में शामिल था। मारे गए आतंकियों का कनेक्शन आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से बताया जा रहा है। कांजीलुर इलाके में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के दौरान दोनों आतंकी मारे गए हैं। आईजीपी कश्मीर ने जानकारी देते हुए बताया कि इनमें से एक आतंकी वह भी है जो कि कुछ समय पहले कुलगाम स्थित बैंक मैनेजर की हत्या में शामिल था।

शोपियां निवासी था मारा गया आतंकी जान मोहम्मद
आईजीपी कश्मीर ने जानकारी देते हुए इस बात की पुष्टि की है कि सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। जिसमें से एक की पहचान शोपियां के जान मोहम्मद लोन के रूप में हुई है। दरअसल कुलगाम जिले में बीते दो जून को बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या कर दी गई थी।इस हत्या में जान मोहम्मद भी शामिल था। वहीं मारे गए दूसरे आतंकी की शिनाख्त की जा रही है।

मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान शोपियां के

जान मोहम्मद लोन के रूप में हुई है। अन्य आतंकी अपराधों के अलावा, वह हाल ही में कुलगाम जिले में 2 जून को बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या में शामिल था। हमने उसके परिवार वालों को बुलाया उन्होंने उसकी पुष्टि की वही उनका बेटा है। परिवार वालों ने बताया कि पिछले 2 महीने से वे रातभर ऑनलाइन चैटिंग करता था। अटैक करने के बाद से ये गायब था। हम इसे ट्रैक कर रहे थे। इसी कड़ी में ये कार्रवाई हुई है

आतंकियों ने बैंक में घुसकर मैनेजर विजय कुमार को मारी थी गोली

सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर. बैंक मैनेजर विजय कुमार (दाएं) (फाइल फोटो)

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले स्थित आरेह गांव में बीती दो जून को आतंकियों ने बैंक में घुसकर मैनेजर विजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद आतंकी मौके से फरार हो गए थे। बैंक मैनेजर को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्‍होंने दम तोड़ दिया था। कुलगाम में आतंकी हमले में मारे गए बैंक मैनेजर व‍िजय कुमार गांव भगवान तहसील नोहर जिला हनुमानगढ़ राजस्‍थान के रहने वाले थे।

 

बैंक मैनेजर विजय कुमार के गांव भगवान नोहर में श्रंद्धाजलि अर्पित करते समाजसेवी कप्तान मीनू बेनीवाल
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here