भारतीय किसान संघ नोहर की बैठक तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिहाग की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में विभिन्न किसान की समस्याओं पर चर्चा करें उनको बिंदुवार कर वन अधिकारी के मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा और समस्याओं के अति शीघ्र निवारण की मांग की भारतीय किसान संघ हरने आज निम्नांकित मांग पत्र भेजा पशु मेले में पशुओं को बेचने जाने वाले पशुओं के दो तीन टाइम दूध नहीं निकालते हैं या निखर लगाकर लेकर जाते हैं जिससे पशुओं के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है और पशु भयंकर समस्या से गुजरता है इसलिए इस प्रकार पशु के ले जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और पशु मेले पर एक अधिकारी को नियुक्त किया जाए कि वह पशुओं की स्थिति को देखें बिजली बिलों में भारी गड़बड़ है उनको सही कर बिजली के बिल माफ किया जाए नेट ना बिजली आंदोलनकारियों पर पुलिस ने जुलम किया जुलम कारी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर आंदोलनकारियों पर दर्ज मुकदमे वापस लिया जाए सहकारी ऋण प्रत्येक काश्तकार को बिना गारंटी के दिया जाए और प्रत्येक काश्तकार को ₹300000 का ऋण दिया जाए बिना ब्याज के जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक ढाणी में पेयजल का कनेक्शन दिया जाए कनक निर्यात पर रोक हटाई जाए वह तेल आयात पर प्रतिबंध लगाया जाए ताकि किसानों की स्थिति में सुधार हो सके सिद्धमुख नोहर परियोजना के टेल पर पूरा पानी दिया जाए रवि 2020-21 का बकाया फसल बीमा क्लेम दिलाया जाए मेघना में विशेषकर अभी बकाया है वह दिलाया जाए खरीप 2021 का क्लेम अति शीघ्र जारी किया जाएप्रत्येक विभाग में भयंकर भ्रष्टाचार है और अभी एक अधिवक्ता भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा है इसलिए भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए 5 पंचायतों पर सरकारी खरीद केंद्र यानी मंडी खोली जाए किसानों को जो निशुल्क बीज वितरण किया जाता है वह अभी वितरण किया जाए ताकि किसानों को उसका फायदा हो सके पूर्व में राज्य सरकार द्वारा आईजीएनपी से नोहर फीडर जोड़ने की योजना थी उस योजना को सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है उसको संपूर्ण किया जाए बढ़ती नशा करती पर रोक लगाई जाए चोरी पर अंकुश लगाया जाए और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए उपरोक्त मांग पत्र राजेंद्र सिहाग तहसील अध्यक्ष किसान संघ, पृथ्वी साहू महामंत्री, कृष्ण कुमार धनी लालखान,प्रताप सिंह सहारण ,राजेश जोशी, कृष्ण डारा, कानाराम आदि ने मांग पत्र सौंपा
- Advertisement -
- Advertisement -