11.5 C
London
Thursday, March 23, 2023

करनपुरा गांव की पहली बेटी सुमन ने भौतिक विज्ञान में पीएचडी की उपाधि हासिल की भादरा. करणपुरा गांव की सुमन बराड़ ने

- Advertisement -
- Advertisement -

भादरा.

करणपुरा गांव की सुमन बराड़ नेभौतिक विज्ञान में डॉक्टर ऑफ फिलॉस्फी यानी पीएचडी की उपाधि दिल्ली में स्थित सीएसआईआर के अधीन नेशनल फिजिकल लेबोरेटरी से हासिल की है । उन्होंने डॉ. एच के सिंह (सीनियर प्रिंसिपल वैज्ञानिक) व डॉ. प्रवीण सिवाच (वरिष्ठ वैज्ञानिक) के निर्देशन में अपना शोध कार्य मैटीरियल साइंस में सुपरकंडक्टिंग फेरोमैग्नेटिक मैटेरियल्स की ग्रोथ तथा उनकी विशेषताओं पर सफलता पूर्वक पूर्ण किया। इनको अपने शोध कार्य में आईआईटी रुड़की का भी सहयोग मिला । इन्होंने 2017 में पुणे में स्थित सावित्री बाई फूले यूनिवर्सिटी में आयोजित कांफ्रेंस में बेस्ट रिसर्च पोस्टर का अवार्ड हासिल किया। सुमन ने अपनी सफ़लता का श्रेय अपनी माता श्रीमति रामेती देवी व पिता महावीर बराड़़, दादी श्रीमती लिछमा देवी, भाई राकेश बराड़ एवम भाभी प्रियंका को दिया है। इसी दौरान कानसिंह सरदार (मुखिया प्रधान सिंधी समाज, भादरा ) का भी भरपूर प्यार एवं मेटिवेशन रहा जिससे वो आज इस मुकाम तक पहुंच सकी। वो अब आगे अपने शोध कार्य के जरिए भौतिक विज्ञान में एक नई ऊंचाइयों तक पहुंच कर देश व समाज का नाम ऊंचा करना चाहती है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here