9.1 C
London
Wednesday, March 29, 2023

रीट 2022 परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर….🥰😊🥰 जिला मुख्यालयों पर ही होंगे परीक्षा केंद्र मुख्य सचिव उषा शर्मा ने इस संबंध में एक समीक्षा बैठक में कहा कि परीक्षा केंद्र भी उन्हीं शैक्षणिक संस्थाओं को बनाया जाएगा, जिनकी विश्वसनीयता है।

- Advertisement -
- Advertisement -

जयपुर. प्रतियोगी परीक्षा में होने वाली गड़बड़ियों को रोकने के लिए गहलोत सरकार अब परीक्षा केंद्रों के चयन को लेकर गंभीर है. यही वजह है कि जुलाई में होने वाली रीट 2022 परीक्षा को लेकर इस बार उन्हीं शैक्षणिक संस्थाओं को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा जो विश्वसनीय और प्रतिष्ठित हैं. इसके साथ ही परीक्षा केंद्र भी जिला मुख्यालयों पर ही (REET Exam centers only at district headquarters) होंगे, ताकि किसी भी तरह गड़बड़ी पर विशेष निगरानी रखी जा सके.

6 संभाग पर 1 लाख परीक्षार्थी:

मुख्य सचिव उषा शर्मा ने सोमवार को रीट परीक्षा के आयोजन के संबंध में समीक्षा बैठक की. मुख्य सचिव ने सभी जिला कलक्टर्स, संभागीय आयुक्त और पुलिस अधीक्षकों को रीट परीक्षा के सफल आयोजन के लिए परीक्षा केन्द्रों के चुनाव और इन केन्द्रों पर अभ्यर्थियों के सुगम आवागमन को लेकर विशेष निर्देश दिए. शर्मा ने कहा कि अजमेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर और उदयपुर जिलों के कलेक्टर्स इन संभागीय मुख्यालयों पर 1 लाख अतिरिक्त परीक्षार्थियों की परीक्षा देने की व्यवस्था करें. इससे अन्य राज्यों और जिलों से आने वाले परीक्षार्थी निकट संभागीय मुख्यालय पर परीक्षा दे सकेंगे.

विश्वसनीय शैक्षणिक संस्थान ही होंगे परीक्षा केंद्र:

उन्होंने कलक्टर्स को परीक्षा केन्द्रों के चुनाव में विश्वसनीय और प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थाओं को शामिल करने के भी निर्देश दिए. शर्मा ने कहा कि उन्हीं परीक्षा केन्द्रों का चुनाव किया जाए, जिनमें राजस्थान लोक सेवा आयोग और संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाएं पूर्व में आयोजित हो चुकी हाें. उन्होंने परीक्षा के आयोजन में नियोजित किए जाने वाले पर्यवेक्षकों और अन्य स्टॉफ के समुचित प्रशिक्षण पर भी जोर दिया.

24-25 जुलाई को प्रस्तावित परीक्षा:



मुख्य सचिव ने समस्त जिला कलक्टर्स को निर्देश दिए कि वे परीक्षा केन्द्र को जिला मुख्यालय की सीमा में ही रखेंगे, ताकि परीक्षार्थियों का इन केन्द्रोंं तक सुगमता से आवागमन सुनिश्चित हो. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मुख्यालय से बाहर कोई भी परीक्षा केन्द्र नहीं रखा जायेगा. शर्मा ने जिला कलक्टर्स और पुलिस अधिकारियों को 24 जुलाई से प्रस्तावित दो दिवसीय रीट परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए उत्कृष्ट प्रबंधन करने के निर्देश दिए. बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर, मुख्य सचिव, स्कूल शिक्षा पवन कुमार गोयल, अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह अभय कुमार, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here