हिसार
जिले के गांव मदनहेड़ी में एक युवक ने ईमानदारी की मिसाल कायम करते हुए किसान के खोए हुए ढाई लाख रुपए लौटा दिए।
गांव का युवक कुका नेहरा सुबह मुंढाल रोड पर खेतों की तरफ जा रहा था तो रास्ते में उसे एक थैली में ढाई लाख रुपए पड़े हुए मिले। थैली में ऐसा कोई कागज नहीं था जिससे यह पता चल सके कि पैसे किसके हैं।
पैसे लेकर वह घर पर आ गया। कुछ समय बाद गांव के चौकीदार ने मुनादी कराई की किसान जयभगवान के ढाई लाख रुपए गुम हो गए हैं। अगर किसी को वो पैसे मिले हों तो उन्हें लौटाने का कार्य करें।
चौकीदार की बात सुनने के बाद कुका ने तुरंत जयभगवान को फोन किया और पैसे उसके पास होने की सूचना दी।
किसान जयभगवान के लिए ढाई लाख रुपए गुम होना किसी सदमे से कम नहीं था। कुका का फोन आने के बाद उसे राहत की सांस मिली। वह तुरंत कुका के पास गया जहां कुका ने भाईचारे की मौजूदगी में ढाई लाख रुपए जयभगवान को सौंप दिए।
कुका की इस ईमानदारी की पूरे गांव में प्रशंसा हो रही है। कुका ने यह साबित कर दिया कि लोभ और लालच के दौर में भी इमानदारी अभी जिंदा है।