9.1 C
London
Wednesday, March 29, 2023

Rajasthan: प्राइवेट टीचर्स को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने का बड़ा मौका, गेस्ट फैकेल्टी के तौर पर मिलेगी नियुक्ति, जानें सैलेरी

- Advertisement -
- Advertisement -

जयपुर

राजस्थान के सरकारी स्कूलों (Government Schools) में टीचर्स की कमी को दूर करने के लिए अब बड़ा कदम उठाया गया हैे जिसके तहत अब सकारी स्कूलों में भी प्राइवेट टीचर्स (Private Teachers) को नियुक्त किया जाएगा। जी हां ऐसे में शिक्षा विभाग ने महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल (Mahatma Gandhi English Medium School) में गेस्ट फैकल्टी योजना को मंजूरी दे दी है। जिसमें 700 से ज्यादा स्कूलों में अब प्राइवेट टीचर गेस्ट फैकेल्टी (Guest Faculty) के तौर पर नियुक्त किए जाएंगे।इन टीचर्स को 300 से 400 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से वेतन दिया जाएगा।बता दें कि मौजूदा समय में राजस्थान में फिलहाल 949 महात्मा गांधी स्कूल अब तक खुल चुके हैं, लेकिन नया शिक्षा सत्र शुरू होने तक इन स्कूल्स की संख्या 3400 हो जाएगी।

बता दें कि इससे पहले शिक्षा विभाग (Education Department) ने महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल (Mahatma Gandhi English Medium School) में 10 हजार टीचर्स (Teachers) की भर्ती निकाली थी। लेकिन ऐसे में 3 महीने में भी आवेदन ना के बराबर नजर आए। जिसे ध्यान में रखते हुए अब शिक्षा विभाग ने गेस्ट फैकल्टी को नियुक्ति करने का फैसला किया है। गेस्ट फैकल्टी (Guest Faculty) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर 2022 शैक्षणिक सत्र में ही टीचर्स को पोस्टिंग दी जाएगी|

इस माध्यम से होगा सलेक्शन:

1. इंग्लिश मीडियम वाले टीचर पहली प्राथमिकता:-

इस वैकेंसी के लिए पहली प्राथमिकता इंग्लिश मीडियम की रहेगी। ऐसे में शिक्षक को कुछ शर्ते पूरी करनी होगी। जिसमें अंग्रेजी माध्यम में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की हो। तो वही विभाग ने बायोलॉजी, फिजिक्स, केमेस्ट्री और मेथ्स के लेक्चरर पद के लिए अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई की शर्त रखी गयी है। इसके अलावा फिजिकल टीचर, लाइब्रेरियन और लेब असिस्टेंट का भी अंग्रेजी माध्यम में पास होना अनिवार्य माना गया है।

 

2. स्कूल स्तर पर नियुक्ति

ये नियुक्ति स्कूल की ओर से एक अस्थायी नियुक्ति के तौर पर ही दी जाएगी। जिसका चयम स्कूल प्रिंसिपल और दो सीनियर टीचर्स की कमेटी करेगी। हालांकि यदि सकूल में सीनियर टीचर ना होने पर चयन सीबीईओ के माध्यम से दो टीचर्स कमेटी करेगी।

3. कितना मिलेगा वेतन?

 

स्कूल में गेस्ट फेकल्टी के तौर पर नियुक्त किए जा रहे टीचर्स में ग्रेड थर्ड के टीचर्स को 300 रुपए प्रति घंटा, सीनियर टीचर्स को 350 रुपए प्रति घंटे,तो वही लेक्चरर को 400 रुपए प्रति घंटे, शारीरिक टीचर्स और लेब असिस्टेंट को 300-300 रुपए प्रति घंटे वेतन दिया जाएगा। ऐसे में सीनियर टीचर्स को अधिकतम 25 हजार, लेक्चरर को अधिकतम 30 हजार और अन्य को 21 हजार रुपए अधिकतम मिल पाएंगे। हालांकि ऐसे में छुटि्टयों के दिन के रुपए नहीं मिलेंगे। इसके अलावा यदि टीचर को एक पीरियड मिलता है तो साढ़े सात हजार रुपए का ही वेतन होगा।

 

4. स्थायी टीचर मिलते ही हटेंगे

शिक्षा विभाग ने हालांकि गेस्ट फेकल्टी नियुक्ति जारी करने के साथ ही स्कूल के लिए सीनियर टीचर्स, फिजिकल टीचर्स और लेक्चरर की नियुक्ति के लिए प्रोसेस शुरू किया हुआ है। ऐसे में जब विभाग की नियुक्ति होगी तब इन गेस्ट फेकल्टी टीचर्स की सेवाएं समाप्त हो जाएगी।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here