राज्यसभा चुनाव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर जादू करके दिखा दिया। कांग्रेस के तीनों प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी की जीत हुई है। वहीं भाजपा के धनश्याम तिवाड़ी ने भी जीत दर्ज की। निर्दलीय और भाजपा समर्थक प्रत्याशी सुभाष चंद्रा को हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि पहले से यह साफ था कि कांग्रेस के खाते में तीन और भाजपा के खाते में एक राज्यसभा सीट जाएगी, लेकिन चंद्रा की एंट्री ने चुनाव को दिलचस्प बना दिया था।
विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने सबसे अंतिम में वोट डाला। उनसे पहले 199वें नंबर पर उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने वोट किया। शोभारानी की क्रॉसवोटिंग और सिद्दी कुमारी की वोट देने में गड़बड़ी ने भाजपा के जीत के समीकरण को बिगाड़ दिया है। वहीं कैलाश मीणा का वोट भी खारिज हो सकता है। ऐसे में सबकी निगाहें चुनाव परिणाम पर टिक गई है। कौन-कौन जीत का सेहरा बांधकर राजस्थान से राज्यसभा जाएगा, यह परिणाम आने के बाद साफ हो जाएगा।
भाजपा ने दो सीट जीतने के दावे से लिया यूटर्न
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि एक ही उम्मीदवार ही जीतने वाला था। दूसरे के लिए हमने कोशिश की। कांग्रेस को घुटने पर ला दिया। हम 2023 में चुनाव जीतेंगे। क्रॉसवोटिंग को लेकर केंद्र को बता दिया गया है।
कटारिया बोले-शोभारानी पर की जाएगी कार्रवाई
भाजपा विधायक शोभारानी कुशवाह ने कांग्रेस प्रत्याशी को वोट दिया है। जिससे भाजपा में हड़कंप मच गया है। इसको लेकर राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि चुनाव एजेंट होने के नाते मुझे जो उचित लगा, वह मैंने किया। मैं पूरी बात पार्टी के उचित प्लेटफॉर्म पर रखूंगा। वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि क्रॉसवोटिंग हुई है। शोभारानी पर पार्टी स्तर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एक ओर शोभारानी का वोट खारिज हो चुका है। शोभारानी वसुंधरा की करीबी मानी जाती हैं। वहीं बाड़ी विधायक कैलाश मीणा का भी वोट खारिज हो सकता है। ऐसे में भाजपा के जीत का समीकरण बिगड़ गया है। माना जा रहा है कि जादूगर कहे जाने वाले अशोक गहलोत एक बार फिर अपना जादू चलाने में कामयाब हो गए हैं।
सिद्दी कुमारी ने दूसरे उम्मीदवार को दिया वोट
भाजपा विधायक सिद्दी कुमारी ने भी वोट देने में गड़बड़ी कर दी है। सिद्दी कुमारी को भाजपा समर्थित सुभाष चंद्रा को वोट देना था लेकिन उन्होंने भाजपा प्रत्याशी घनश्याम तिवाड़ी को वोट दे दिया है। वहीं विधायक शोभारानी कुशवाह ने पहले ही कांग्रेस के दूसरे प्रत्याशी को अपना वोट दे दिया है।
पायलट बोले- विधायकों को बाड़ेबंदी में रखना मजबूरी
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि सब शुरू से जानते थे कि कांग्रेस के सभी विधायक और निर्दलीय विधायकों का समर्थन था। भाजपा ने बेकार में चौथा प्रत्याशी उतारा। कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार राज्यसभा जाएंगे। पायलट ने यह भी कहा कि मुझे खुशी है कि सभी विधायक एकजुट रहे और कांग्रेस का साथ दिया। बाड़ेबंदी के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी विधायक चाहते थे कि किसी पर कोई अनावश्यक दबाव नहीं रहे। पांच साल में देश में जो माहौल रहा है, उसे देखकर सभी पार्टी अपने विधायकों को साथ रखते हैं। ये मजबूरी है।
रघु शर्मा का तीन सीट पर जीत का दावा
विधानसभा पहुंचे रघु शर्मा ने सतीश पूनिया के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के तीनों प्रत्याशियों की राज्यसभा में जीत हो रही है। शर्मा ने कहा कि शाम को परिणाम आने के बाद सतीश पूनिया साल 2023 की हार स्वीकार कर लें