11.5 C
London
Thursday, March 23, 2023

फेफाना के युवक की हत्या का मामला निष्पक्ष जांच के आश्वासन व जांच अधिकारी बदलने पर धरना समाप्त शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंपा

- Advertisement -
- Advertisement -

फेफाना/ नोहर

पुलिस की ओर से दर्ज प्राथमिकता में हत्या संबंधी धाराओं के जोड़ने की मांग के बाद पोस्टमार्टम से इनकार कर पुलिस थाने के सामने दो दिन से चल रहा धरना शुक्रवार को वार्ता में बनी सहमति के बाद समाप्त कर दिया गया।

शुक्रवार को पुलिस थाने के सामने जुटे आंदोलनकारियों के साथ

एएसपी सुरेशचंद्र जांगिड़ की अध्यक्षता में हुई वार्ता सिरे चढ़ गई। इसमें मामले की जांच एएसपी नोहर के सुपरविजन में रावतसर सीओ पूनम चौहान व एसआई विजेंद्र शर्मा से करवाने, निष्पक्ष जांच के लिए परिजनों को समय समय पर जानकारी देकर पारदर्शिता बरतने, मृतक विकास के दोनों मोबाइल की तलाश कर कॉल डिटेल जांचने, कथित आरोपियों के खिलाफ यथा योग्य धारा 302 जोड़ने, आरोपियों की ओर से मृतक की बहन को धमकी देने की जांच करने, मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने आदि पर सहमति बन गई।

इसके बाद आंदोलित नागरिकों ने धरना समाप्त कर दिया। दोपहर को उपजिला चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया गया।

वार्ता में पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि ओमप्रकाश खटोतिया, ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष किशोर तिवाड़ी, विप्र फाउंडेशन अध्यक्ष रमेश शर्मा, उपाध्यक्ष प्रदीपशर्मा,श्रीराम व्यास, शंकरलाल शर्मा, जगदीश शर्मा, सुरेश पांडिया, माकपा नेता मंगेज चौधरी, भाजपा नेता रामकृष्ण भाकर, अनिल पारीक, बाबू खटोतिया, सुभाष इन्दौरिया, वेद इन्दौरिया, जयदेव इन्दोरिया,हरिश शर्मा, मेघाराम आदि उपस्थित थे।

पुलिस के अनुसार फेफाना निवासी विकास शर्मा पुत्र राजेंद्र शर्मा ( 22 ) पांच मार्च की शाम फेफाना निवासी भानीराम पुत्र छोटूराम जाखड़ घर से बुलाकर अपने साथ कहीं ले गया। पुलिस के अनुसार विकास व भानीराम एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे।

आरोप है कि भानीराम ने विकास के सिर में चोट मारकर उसे नोहर के अरड़की बस स्टैंड पर गिराकर गांव लौट गया। आरोपियों ने घटना को दुर्घटना का रूप देते हुए युवक के घर पर फोन कर इसकी सूचना भी दी। इसके बाद परिजनों ने गंभीर घायल विकास को सिरसा के निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया। वहां नौ दिन कोमा में रहने के बाद बुधवार को उसकी मौत हो गई।

मृतक युवक विकास का शव पिछलें तीन दिनों से राजकीय चिकित्सालय के मोर्चरी रूम में रखा हुआ था। वार्ता में मांगो पर सहमति बनने के बाद शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सोंप दिया गया।

इन मांगों पर बनी सहमति – मेडिकल बोर्ड से मृतक विकास के शव का पोस्टमार्टम करवाने व पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी करवाने, नोहर सर्किल के अलावा सीओ स्तर के अधिकारी से मामले की जांच करवाने सहित विभिन्न मांगो पर सहमति बनी।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here