राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा में बड़ा ऐलान किया. जिसमें उन्होंने कहा कि राज्य में 19 नए जिले बना दिए गए हैं. तीन नए संभाग बनाए गए हैं.
विधानसभा में बोलते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि हमें राज्य में कुछ नए जिलों के गठन की मांगें मिलीं. हमने इन प्रस्तावों की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया था और हमें अंतिम रिपोर्ट मिल गई है. मैं अब राज्य में नए जिलों के गठन की घोषणा करता हूं.
राजस्थान में बने ये नए 19 नए जिलों की घोषणा
प्रदेश में अब 50 जिले होंगे
अनूपगढ़ श्रीगंगानगर
बालोतरा
ब्यावर
डीग भरतपुर
डीडवाना कुचामन
दूदू जयपुर
गंगापुर सिटी सवाईमाधोपुर
जयपुर उत्तर जयपुर
जयपुर दक्षिण जयपुर
जोधपुर पश्चिम
खेतड़ी अजमेर
कोटपूतली बहरोड़
नीमकाथाना सीकर
फलौदी जयपुर
सलम्बूर उदयपुर
सांचोर जालोर
शाहपुरा भीलवाड़ा
03 नए संभाग – बांसवाड़ा, पाली व सीकर
ब्रेकिंग न्यूज़ भादरा को मिली कई सौगाते , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की कई घोषणाएं
राजस्थान विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा का प्रत्युत्तर के दौरान भादरा को फिर मिली कई सौगाते
1 घेऊ से मलसीसर 9 किलोमीटर सड़क 3 करोड़ 60 लाख रुपए
2 सागड़ा से बांडाहेड़ी 7.9 किलोमीटर 3 करोड़ 16 लाख रुपए
3 भादरा शहर में रेलवे क्रॉसिंग सी 65 पर अंडर ब्रिज 5 करोड़ रुपए
4 भिरानी हैड से सिधमुख क्षेत्र के 26 गांवों के आपणी योजना के लिए पेयजल आपूर्ति के लिए डीपीआर बनाई जाएगी । कुछ गांव भादरा विधानसभा क्षेत्र के भी सम्मिलित ।
5 सिधमुख वितरिका से निकलने वाले रेजड़ी , ढाणी बड़ी , गदरा , टुंडाखेड़ी , सिधमुख माईनर के अंतिम छोर तक सिंचाई जल हेतु नहर वितरिकाओं के जीर्णोद्धार व खालो के कार्य के लिए 30 करोड़ रुपए का बजट । भादरा क्षेत्र का रकबा भी सिंचित क्षेत्र में ।
6 . भादरा में कोर्ट कॉम्पलेक्स के लिए 10 करोड़ रुपए स्वीकृत
7 . घोषणा के अनुसार 500 प्राथमिक विधालय उच्च प्राथमिक में होंगे क्रमोन्नत भादरा के कुछ विधालय भी होंगे क्रमोन्नत
8 . घोषणा के अनुसार 500 उच्च प्राथमिक विद्यालय उच्च माध्यमिक में होंगे क्रमोन्नत भादरा के कुछ विधालय होंगे क्रमोन्नत
9 . घोषणा के अनुसार 400 विधालयो में विज्ञान वाणिज्य कृषि संकाय प्रारम्भ होंगे भादरा के कुछ विधालय को मिलेगा लाभ ।
इसके आलावा सिधमुख तहसील बनेगी पंचायत समिति इसका लाभ भी क्षेत्र को मिल सकता है ।