साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिल्ली में खेले गए पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया की हार हुई है. भारतीय टीम 211 का बड़ा स्कोर बनाकर भी हार गई. अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर और रास्सी डुसेन ने तूफानी पारी खेली, जिसके आगे भारतीय टीम के बॉलर्स ढेर हुए.
हाइलाइट्स
दिल्ली टी-20 मैच में टीम इंडिया की हार
डेविड मिलर-रास्सी डुसेन ने मचाई तबाही
211 रन बनाकर भी हार गई टीम इंडिया
लगातार 12 जीत के बाद मिली पहली हार
भारतीय टीम के सामने यहां पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका था. अगर टीम इंडिया यह मैच जीत जाती तो लगातार 13 टी-20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाली पहली टीम होती, लेकिन साउथ अफ्रीका ने यह मैच जीतकर भारतीय टीम के सपने को तोड़ दिया.
टूट गया वर्ल्ड रिकॉर्ड का सपना
भारतीय टीम ने इस मैच को गंवाने के साथ ही एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका भी गंवा दिया है. इस मैच से पहले टीम इंडिया ने लगातार 12 टी-20 इंटरनेशनल में जीत हासिल की थी, अगर यहां पर जीत मिल जाती तो टीम इंडिया लगातार 13 टी-20 इंटरनेशनल जीतने वाली पहली टीम होती. अभी तक यह रिकॉर्ड 12 जीत के साथ संयुक्त रूप से अफगानिस्तान-रोमानिया और भारत के नाम था.
आखिरी तीन ओवर में पहुंचा मैच
डेविड मिलर और रास्सी डुसेन की धमाकेदार पारियों ने मैच को पूरी तरह से पलट दिया है. डेविड मिलर ने सिर्फ 22 बॉल में अपनी फिफ्टी पूरी की. दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय बॉलर्स की जमकर खबर ली. अब आखिरी तीन ओवर में मैच है और अफ्रीका टीम को 34 रनों की ज़रूरत है. टीम इंडिया अगर इस मैच को जीतती है तो वह लगातार 13 टी-20 इंटरनेशनल जीतने वाली पहली टीम होगी.