बिहार: सोमवार सुबह बिहार के रोहतास जिले के करगहर-सासाराम रोड पर एक दुर्घटना घटी। करगहर-सासाराम रोड पर से गुज़र रही एक तेज रफ्तार बस नहर में गिर गई। बस के नहर में गिरने के इस हादसे में एक लड़की सहित दो लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में बस में सवार अन्य 15 से अधिक यात्री घायल हो गए। पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी है।
इस हादसे में मरने वालो को पहचान गरौरा गांव की डोली कुमारी (17) और जिले के शिवसागर थाना अंतर्गत सिमरिया गांव निवासी राधेश्याम सिंह (45) के रूप में हुई है। घायलों में दौरिका रजक, धनराजो देवी, लालजी साह, सिद्धार्थ, उषा देवी सहित अन्य को इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा शिवसागर के कोनार गांव के पास चौसा पथ पर उस समय हुआ जब तेज रफ्तार बस कोचक से सासाराम की ओर जा रही थी। चालक का वाहन पर से नियंत्रण हट गया और वह नहर में पलट गई।