दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, “हमारी टीम ने 5 लोगों की पहचान की है. महाकाल, सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल निशानेबाजों में से एक का करीबी है, हालांकि वह शूटिंग में शामिल नहीं था. असली शूटरों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.”
दिल्ली पुलिस के मुताबिक महाकाल को 14 दिन की महाराष्ट्र पुलिस की हिरासत में दिया गया है. .
एचजीएस धालीवाल का कहना है कि जो शूटर था वो महाकाल का बड़ा नजदीकी था. इन्होंने पहले मिलकर कई वारदातों को अंजाम दिया है. मर्डर किए हैं, एक साथ मिलकर फायरिंग की है.
पंजाबी गायक और युवा कांग्रेसी नेता शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की 29 मई की शाम मानसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
मूसेवाला के शव के पोस्टमार्टम के दौरान उनके शरीर पर 25 गोलियों के निशान पाए गए थे.