तस्वीर में दिख रही बच्ची ने पैरों में पट्टी बांध रखी है. उसने पट्टी को जूते के आकार में बांधा है. खास बात ये कि उसने उस पर जूता बनाने वाली कंपनी का नाम (Nike) लिखकर लोगो भी बना दिया. सोशल मीडिया पर इस बात की तारीफ हो रही है कि बच्ची ने नंगे पैरों में पट्टी बांधकर रेस में हिस्सा लिया और तीन गोल्ड मेडल भी जीत डाले.
इस खबर के साथ बच्ची की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो उसकी तारीफ करने लोग उमड़ पड़े. हाई कोर्ट यूपी नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया,
आम लोगों के साथ-साथ चर्चित यूजर्स ने भी बच्ची की तस्वीर को शेयर किया है. उसकी तारीफ करते हुए लोगों ने उसकी तुलना हिमा दास से की. कुछ ने लड़की की मदद के लिए उसका पता जानने की इच्छा जाहिर की है. इनमें पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह भी शामिल हैं. उन्होंने लिखा,
क्या कोई मुझे हमारी इस बेटी के बारे में जानकारी दे सकता है… मैं इसकी शिक्षा और खेल का खर्च उठाऊंगा.