उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाल ही में अपने दो दिवसीय दौरे पर मुंबई गए हुए थे। अपने मुंबई दौरे के दरम्यान सीएम योगी आदित्यनाथ ने बॉलीवुड की कई हस्तियों से मुलाकात की, जिनमें सुनील शेट्टी, सुभाष घई, जैकी श्रॉफ, सोनू निगम और बोनी कपूर समेत कई सेलेब्स शामिल हैं। मुलाक़ात के दौरान मुख्यमंत्री ने इन हस्तियों के साथ उत्तर प्रदेश में बन रही फिल्म सिटी को लेकर चर्चा करी थी। चर्चा के दौरान ी अभिनेता सुनील शेट्टी ने योगी आदित्यनाथ से अपील करी की बॉलीवुड से बायकॉट का टैग हटाया जाए क्योंकि हर कलाकार ड्रग्स या नशीला पदार्थ नहीं लेता है। सुनील शेट्टी ने कहा कि बॉलीवुड से ये टैग हटाना बहुत जरूरी है ताकि इसकी खराब छवि को सुधारा जा सके।
अपनी बात को जारी रखते हुए सुनील शेट्टी ने कहा कि पिछले दो तीन सालों से सोशल मीडिया पर बॉलीवुड को लेकर बहुत निगेटिविटी फैलाई जा रही है। इस निगेटिविटी का शिकार वो इनोसेंट कलाकार भी बन रहे हैं जिनका नशे से कोई लेना देना नहीं है। सिर्फ इस एक वजह से उन कलाकारों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप हो रही हैं। उन्होंने कहा की साल 2022 में आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा, अक्षय कुमार की रक्षा बंधन, दोबारा और लाइगर जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हुई हैं। लोगों के अंदर फिल्मों को लेकर बहुत गुस्सा देखा गया है। सुनील ने कहा कि जैसे ही कोई फिल्म रिलीज़ के करीब होती है उसका बायकॉट ट्रेंड चला दिया जाता है। जिसकी वजह से फिल्मों की कमाई पर खासा असर पड़ता है।