क्राइम रिपोर्टर। सूरत
वे स्थान में स्थित पेट्रोल पंप में डीजल बनाने आएंगे सिलेंडर से भरा हुआ टेंपो में अचानक आग लग गई टेंपो की केबिन में आग लगते ही पेट्रोल पंप पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि समय पर पेट्रोल पंप के स्टाफ द्वारा सूज बूझ दिखाने के कारण आग पर काबू पा लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई। मिली जानकारी के अनुसार एचपी गैस भरे हुए टेंपो में डीजल भर आते समय आगे के हिस्से से धुआं निकलने लगा। जिसके बाद तत्कालिक ड्राइवर ने आप को कंट्रोल में लाने का प्रयास किया उसी दौरान एक कर्मचारी बिना डरे फायर सेफ्टी के साधन का उपयोग कर आग पर काबू पा लिया जिसके परिणाम स्वरूप गैस सिलेंडर भरे हुए टेंपो में आग फैली नहीं और बड़ी दुर्घटना टल गई। पेट्रोल पंप के स्टाफ विनायक यादव ने बताया कि गुरुवार सुबह आईसर टेंपो डीजल कराने आई थी तभी अचानक केबिन में आग लग गई थी जिससे हमारे पास मौजूद फायर सेफ्टी के साधनों का उपयोग कर हमने आप पर काबू पाया अगर समय पर आग पर काबू न पाया गया होता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। एचपी गैस की यह गाड़ी थी। सभी सिलेंडर भरे हुए थे। जिससे आग बड़ी हो सकती थी। लेकिन हमारे स्टाफ की नजर पड़ते ही बड़ी दुर्घटना टली।