लुधियाना से होशियारपुर की तरफ जा रही एक सफेद रंग की वरना कार व ट्रक में गोराया में नेशनल हाईवे पर जबरदस्त टक्कर
लुधियाना से होशियारपुर की तरफ जा रही एक सफेद रंग की वरना कार व ट्रक में गोराया में नेशनल हाईवे पर जबरदस्त टक्कर हो गई टक्कर इतनी भयानक थी कि वरना कार कई पलटी खाकर डिवाइडर पर जा चढ़ी एयर बैग खुलने के कारण कार सवार दो व्यक्तियों के मामूली चोटे आए हैं लेकिन कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है जिसमें पता लग रहा है कि कार सवार रॉन्ग साइड से ट्रक को ओवरटेक कर रहा है जिसके कारण यह हादसा हुआ है इस बाबत जानकारी देते हुए पुलिस कर्मचारी एएसआई परमजीत सिंह ने बताया कि कार को जिला होशियारपुर के तलवाड़ा के काउंसलर पवन कुमार चला रहे थे साथ उनके पीएसईबी से रिटायर्ड जेई राकेश कुमार सवार थे जो लुधियाना से अपने बेटे के विवाह के कार्ड व डिब्बे बांट कर वापस तलवाड़ा को जा रहे थे कि होटल तकदीर के सामने उनके कार व ट्रक में हादसा हो गया कार व ट्रक में टक्कर होने के बाद कार पलटियां खाकर डिवाइडर पार करने से बच गई जिससे और भयानक हादसा हो सकता था हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हादसे के कारण काफी लंबा जाम भी लग गया जिससे पुलिस ने कार को साइड पर कर कर जाम को खुलवाया