8.4 C
London
Friday, March 24, 2023

बिहार के मधेपुरा में एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या

- Advertisement -
- Advertisement -

बिहार के मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के दिघी पंचायत के हरिपुर कला गांव के वार्ड नंबर 10 में मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात को हथियारबंद हमलावरों ने स्थानीय निवासी प्रभात यादव (40) की उसके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। प्रभात की पत्नी सुनीता देवी ने कहा कि करीब एक दर्जन अपराधी घातक हथियार लेकर उनके घर पहुंचे, जब वे सो रहे थे और एक रघु यादव ने उनके पति को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उसने सभी अपराधियों की पहचान करने का दावा किया है।

सूचना मिलने पर मुरलीगंज थाने के एसएचओ राज किशोर मंडल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस सूत्रों ने कहा कि उन्हें बुधवार देर शाम तक मृतक के परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। पुलिस अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं लगा पाई है। स्थानीय सूत्रों ने इस घटना के पीछे पीड़ित परिवार और हमलावरों के बीच जमीन विवाद को जिम्मेदार बताया है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here