11.5 C
London
Thursday, March 23, 2023

कड़ाके की सर्दी के चलते नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों की 6 जनवरी और 7 जनवरी की रहेगी छुट्टी

- Advertisement -
- Advertisement -

अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रतिभा देवठिया ने जारी किए आदेश

जिले के समस्त राजकीय और निजी स्कूलों पर लागू होगा आदेश

हनुमानगढ़-

अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रतिभा देवठिया ने जिले में पड़ रही कड़ाके की सर्दी के मद्देनजर नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए 6 जनवरी से 7 जनवरी तक छुट्टी के आदेश जारी किए हैं। अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वारा बुधवार को जारी आदेश में लिखा गया है कि हनुमानगढ़ जिले में पड़ रही कड़ाके की सर्दी के मद्देनजर जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किये जाने पर कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों का 6 जनवरी और 7 जनवरी तक का अवकाश घोषित किया जाता है।

एडीएम देवठिया ने बताया कि उक्त आदेश जिले के समस्त राजकीय एवं निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। विद्यालय स्टाफ शिविरा कैलेण्डर के अनुसार निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित रहकर कार्य करेंगे। 7 जनवरी को आयोजित होने वाली पैरेंट्स टीचर मिट (पीटीएम) शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आयोजित की जायेगी ।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here