सफरनामा न्यूज
हरियाणा में बार बार नहर टूटने की समस्या बढ़ती जा रही है बुधवार को गांव ढुकड़ा के पास के बरवाली(हरियाणा)की नहर टूटने से बराबर की नोहर फीडर का पानी भी बंद करवाना पड़ा, उल्लेखनीय है कि नहराना से चार सीपी हेड तक नोहर फीडर और बरवाली समानतर बहकर आती है दोनों के बीच लगभग 12-15 फूट का पट्डा है बुधवार सुबह पांच बजे सिरसा-ढुकड़ा संपर्क सडक़ के पुल से पिछे बरवाली नहर में कटाव लग गया,
लोगों को सूचना पर विभाग मौके पर पहुंचा और बरवाली नहर को तुरन्त बंद करवाया,कटाव से बने घारे व नोहर फीडर की लाइनिंग के बीच मात्र चार-पांच फूट जगह बची है जिससें नोहर फीडर को खतरा होते देख अधिकारियों ने नहराना हेड से नोहर फीडर को भी बंद करवा दिया,l
बरवाली नहर में दोपहर दो बजे तक पानी आ रहा था दुरूस्ती का कार्य ज्यादा हो गया, नहर टूटने से नजदीक के गांव ढुकड़ा के घरों सहित खेत जल मग्र हो गए,घरों में पानी घुसने से लोग सडक़ों पर सामान सहित नजर आए,बताते चलें कि बरवाली नहर में नोहर फीडर का 106 क्यू.पानी का हिस्सा है वर्तमान में बरवाली नहर प्राथमिक्ता में चलने के कारण 210 क्यू.पानी आ रहा था। जिसमें से चार सीपी हेड से नोहर फीडर में 106 में से 40 क्यू.पानी दिया जा रहा था अन्य 170 क्यू.पानी नोहर फीडर खुद का आ रहा था नतीजन नोहर फीडर को 200+ क्यू.पानी आ रहा था
किसानों ने बार-बार नहर टूटने की घटना पर आक्रोश जताते हुए नहर बंधाई कार्य शुरू नहीं करने दिया,किसानों ने प्रशासनिक अधिकारियों को बताया कि अगस्त में राजस्थान को पूरा पानी दिलाने के लिए केंद्र से आई टीम के समय नहर के 47 लाउटलेटों का आकार घटा देने के कारण पानी प्रवाह नहीं हुआ और नहर टूट गई। किसानों ने विरोध कर बुधवार शाम तक नहर बांधने का कार्य शुरू नहीं करने दिया,