10.9 C
London
Thursday, March 30, 2023

नए साल के दिन RSS पर बरसे नीतीश कुमार, कहा- ‘स्वतंत्रता संग्राम में इनका कोई योगदान नहीं’

- Advertisement -
- Advertisement -

एक तरफ जहां लोग नए साल के आने का जश्न मना रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोल कर हलचल मचा दी है. नीतीश कुमार के हालिया राजनीतिक बयान विपक्षी राजनीति के नए संकेत दे रहे हैं। उनके बयान से साफ है कि वह पीएम पद के अपने दावे से पीछे हट गए हैं.

दरअसल, नीतीश कुमार ने बयान जारी कर कहा है कि उनका यानी आरएसएस का देश के स्वतंत्रता संग्राम से कोई लेना-देना नहीं है. स्वतंत्रता संग्राम में आरएसएस का कोई योगदान नहीं था… उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा है कि ‘नए राष्ट्रपिता’ यानी पीएम मोदी की टिप्पणी के बारे में हमने पढ़ा है… ‘नव पिता’ का ‘नया भारत’ ‘क्या आपने काम किया है’ देश के लिए क्या किया इस देश को जानने की जरूरत है।

हम कांग्रेस के रुख का इंतजार कर रहे हैं

इससे पहले जब नीतीश कुमार से पूछा गया कि क्या जदयू राहुल गांधी का समर्थन करेगी? इस सवाल पर सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि हमें इससे कोई दिक्कत नहीं है. इस मसले पर विपक्षी पार्टियों के साथ बैठेंगे और बात करेंगे। फिर हम सब कुछ तय करेंगे। हम कांग्रेस के रुख का इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा सभी पक्षों से संपर्क कर लिया गया है। हमें सभी विपक्षी दलों के साथ मिलकर काम करना होगा। इस पर भी बात चल रही है।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम पद का उम्मीदवार सिर्फ कांग्रेस को तय करना है. मेरे बारे में चर्चाएं होती हैं, लेकिन मुझे इसकी कोई इच्छा नहीं है। इस मुद्दे पर सभी विपक्षी दल एक साथ बैठकर फैसला करेंगे। मेरी इच्छा है कि ज्यादा से ज्यादा पार्टियां साथ चलें। इससे अच्छे परिणाम मिलेंगे। सभी आपसी सहमति से देश के विकास में भागीदार होंगे।

2024 में राहुल गांधी होंगे पीएम कैंडिडेट: कमलनाथ

बता दें कि दो दिन पहले पूर्व सीएम सांसद कमलनाथ ने कहा था कि राहुल गांधी एक बार पीएम उम्मीदवारी के लिए चर्चा में आए हैं. उन्होंने ‘ज्वाइन इंडिया यात्रा’ पर राहुल गांधी के नेतृत्व की तारीफ की। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि राहुल गांधी 2024 के लोकसभा चुनाव में न केवल विपक्ष का चेहरा होंगे, बल्कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार भी होंगे। राहुल गांधी सत्ता की नहीं जनता की राजनीति करते हैं। ऐसा नेता स्वत: ही देश की जनता द्वारा सिंहासनारूढ़ होता है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here