5.7 C
London
Monday, March 27, 2023

मऊ :आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोग जिन्दा जले

- Advertisement -
- Advertisement -

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में हुए एक दर्दनाक हादसे में झोपड़ी में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की जिन्दा जल  कर मौत हो गयी  । आगजनी की यह घटना कोपागंज पुलिस स्टेशन के अंर्तगत आने वाले शाहपुर गांव में घटित हुई। मरने वालों में एक महिला, एक बालिग़ और तीन नाबालिग थे। घटना के वक़्त परिवार के लोग घर पर ही थे तभी अचानक आग लग गयी। घटना की सूचना पाते ही रिलीफ टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी और बचाव कार्य चालू कर दिए गए। घटना के बारे में बताते हुए मऊ जिले के डीएमअरुण कुमार ने बताया कि एक महिला, एक बालिग और तीन नाबलिग सहित पांच लोग घर के अंदर ही थे तभी आग लग गई। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड, मेडिकल और रिलीफ टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। उन्होंने बताया कि चूल्हे ने निकली चिंगारी आग लगने की वजह हो सकती है। डीएम ने इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का आर्थिक मुआवजा देने का ऐलान किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में मृतक गुड़िया की शादी दोहरीघाट के रहने वाले रमाशंकर राजभर के साथ हुई। पति से विवाह के बाद भी वो पिछले पांच सालों से शाहपुर गाँव में अपने मायके में थीं। उनके तीन बच्चे अभिषेक, दिनेश और अंजेश थे। हादसे के वक्त गुड़िया की बहन की बेटी चांदनी भी परिवार के साथ थी। ऐसा बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सोए थे तभी रात करीब साढ़े नौ बजे झोपड़ी में आग लग गई। रिपोर्ट के मुताबिक जब आग पूरी झोपड़ी में फैल गई तब कहीं जाकर परिवार के सदस्यों की नींद खुली मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here