11.5 C
London
Thursday, March 23, 2023

राजस्थान ने बनाया पेपर लीक में नया रिकॉर्ड, 12 साल में 11 बड़ी भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक, नया कानून भी बेअसर

- Advertisement -
- Advertisement -

 

Jaipur News:रा

जस्थान में सरकारी नौकरियों में भर्ती के सिस्टम का हाल बेहाल है. इसी सिस्टम की ख़ामी का खामियाजा भुगत रहे राजस्थान के लाखों बेरोज़गार. बदतर हालातों की आंकड़े चुगली खा रहे हैं. बीते 12 साल 11 बड़ी परीक्षाओं के पेपर आउट हुए है. कई भर्तियां ऐसी हैं, जो पेपर आउट की वजह से विवादों में हैं. पेपर लीक होने के मामले में राजस्थान अन्य राज्यों से आगे निकल गया है. त्रुटि-रहित भर्तियां न करने पर हाल ही में हाईकोर्ट ने भी सरकार पर तल्ख टिप्पणी की है.

 

जयपुर. राज्य में नकल विरोधी कानून (Anti copying law) बनने के बाद राजस्थान की सरकार ने जमकर वाहवाही लूटी थी. मगर फिर भी राजस्थान में लंबे समय बाद हुई पुलिस भर्ती (Police recruitment) का पेपर भी लीक हो गया. सिस्टम का हाल यह है कि प्रिटिंग प्रेस से लेकर परीक्षा केंद्र तक नक़ल माफिया दखल दे रहे हैं. अब सरकार के पेपर बनाने से लेकर परीक्षा लेने तक के सिस्टम पर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. पेपर लीक के चलते राजस्थान सरकार (Rajasthan government) लगातार बीजेपी और विपक्ष के निशाने पर है.


विज्ञापन

प्रदेश में सरकारी नौकरियों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षाओं की गोपनीयता ताक पर है. कभी यूपी-बिहार प्रश्न पत्र आउट होने के मामले में सबसे ज्यादा चर्चा में रहते थे. लेकिन यह दाग अब राजस्थान के दामन पर लगता जा रहा है.

 

युवा सरकार से गुहार लगा रहे हैं- नकल रोको सरकार

बीते 12 साल में 11 बड़ी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र आउट हुए है. वहीं पिछले नौ महीने में रीट और कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र आउट होने से युवा सड़कों पर है. रीट का पर्चा आउट होने के बाद सरकार ने दावा किया था कि नकल माफिया पर चोट करने के लिए नया कानून बनाया है. इसके लिए सरकार ने सदन में जमकर वाहवाही भी बटोरी, लेकिन इसके कुछ महीने बाद ही पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की एक पारी का पर्चा आउट हो गया. ऐसे में प्रदेश के युवाओं का भर्ती एजेन्सियों से लेकर सरकारी सिस्टम से विश्वास उठ रहा है.

 

हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी: कहा- सरकार नौकरियां देना ही नहीं चाहती, 80 हजार भर्तियां तो अटकी हैसरकारी सिस्टम में गहरी जडें जमा चुका है नकल माफिया

 

नकल माफिया गहरी जडें जमा चुका है. रीट में प्रश्न पत्र स्ट्रॉन्ग रूम से चोरी हुआ था, जबकि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में प्रश्न पत्र सेंटर से ही लीक हो गया. एसओजी की जांच में यह भी सामने आ चुका कि नकल गिरोह के सदस्य प्रिंटिंग प्रेस से लेकर सेंटर तक पहले ही जाल बिछा लेते हैं. परीक्षा से कुछ दिन पहले तक यदि प्रिंटिंग प्रेस से पेपर चोरी करने में सफलता नहीं मिलती तो वे सेंटर को निशाना बनाते हैं. अब तो भर्ती परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी भी विपक्ष के निशाने पर आ गई है, जिस पर सीधे तौर पर आरोप लग रहे हैं.

 

प्रदेश के लाखों युवा हर साल ओवरएज होने को मजबूर

ऐसे में पेपर लीक की घटनाओं का खामियाजा राज्य के होनहार युवाओं को भुगतना पड़ता है. नौकरी में देरी के साथ-साथ कई युवाओं पर ओवरएज की तलवार भी लटक जाती है. और हाल यह है कि भर्तियों की तैयारी करने वाले प्रदेश के लाखों युवा हर साल ओवरएज हो जाते हैं. वहीं परीक्षा रद्द होने पर युवाओं को दोबारा से तैयारी में जुटना पड़ता है. कोचिंग फीस फिर से चुकानी पड़ती है. मगर सिस्टम कब सुधरेगा इस सवाल का जवाब किसी के पास नही है. त्रुटि-रहित भर्तियां न करने पर हाल ही में हाईकोर्ट ने भी सरकार पर तल्ख टिप्पणी की है.

 

आइये, सबसे पहले एक नजर डालते हैं कि कौन-कौनसी बड़ी भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं. पिछले 12 साल में इन 11 बडी भर्ती परीक्षाओं के पेपर हुए लीक

 

 

 

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here