रोहताश सैनी नोहर
पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया का संबोधन:
केवल पत्थरों पर नाम खुदवाना ही नहीं रहा हमारा उद्देश्य, हमने किया धरातल पर काम, लेकिन अब काम से ज्यादा सुर्खियां बटोरीं जाती है, जबकि नोहर विधानसभा की जनता आज भी सड़क, बिजली और सिंचाई पानी की समस्याओं से जूझ रही है।
सीकर सांसद स्वामी_सुमेधानंद, विधायक #बिहारीलाल_बिश्नोई, चूरू सांसद_राहुल_कस्वां, भाजपा #जिलाध्यक्ष_बलवीर_बिश्नोई, रावतसर विधायक #धर्मेंद्र_मोची,
केंद्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्रालय के स्वतंत्र निदेशक #काशीराम_गोदारा, पूर्व प्रधान अमरसिंह पूनिया सहित भाजपा के अनेक दिग्गज व पदाधिकारी शामिल हुए। इसके बाद एसडीएम को ज्ञापन भी दिया गया।