झांसी यूपी। मलखंभ की नेशनल प्लेयर दीपशिखा ने अपने 2 कोच पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, “खेलो इंडिया की प्राइजमनी का कोच ने आधा हिस्सा मांग लिया। मना करने पर मुझे हरवा दिया। क्योंकि मैच में कोच ही रेफरी थे।” दीपशिखा ने कहा, “वहां से वापस आने के बाद मैं इतनी परेशान हो गई कि खेलना छोड़ दिया। 5 महीने से प्रैक्टिस नहीं की है। हाल में मुझे कॉलेज की टीम में भी सिलेक्ट नहीं किया गया।” उन्होंने इन आरोपों का वीडियो भी जारी किया है। हालांकि कोच ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है।दीपशिखा महानगर के टोरिया के नरसिंहराव में रहती हैं। वह 10 साल से मलखंब खेल रही हैं। पिछले 6 साल से उन्हें कोच रवि परिहार और अनिल पटेल प्रैक्टिस करा रहे थे। दीपशिखा पोस्ट किए वीडियो में आरोप लगाया,” हरियाणा के पंचकुला में आयोजित खेलो इंडिया के लिए 4 जून को टीम जानी थी। मुझे भी चुना गया था। इसके बाद कोच ने मां को फोन किया। कहा कि 5 लाख रुपए प्राइज मनी है। अगर बेटी जीतती है, तो उसमें से आधा हिस्सा चाहिए। मां ने कह दिया कि बेटी की मेहनत है। तुम्हें पैसे क्यों दें? इसके बाद मुझे खेलने के लिए साथ ले गए। मगर मेरा प्रदर्शन सही से नहीं आंका गया। मुझे हरवा दिया, क्योंकि मैच में मेरे कोच ही रेफरी थे।
- Advertisement -
- Advertisement -