गया एयरपोर्ट पर 23 दिसंबर को विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों की रेंडम जांच में 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसकी पुष्टि खुद डीएम डॉ. त्यागराज ने किया। उनके मुताबिक 23 दिसंबर को हुई जांच में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला था. उसके ठेके का पता लगाया तो 27 लोग सामने आए। उन 27 में से दो कोरोना पॉजिटिव मिले। इसके अलावा दो और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कुल पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। लेकिन उन 5 में से एक दिल्ली लौट आया और जब एक की दोबारा जांच हुई तो उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। बाकी सभी स्वस्थ और आइसोलेट हैं।
डीएम ने आदेश दिया कि दलाई लामा ट्रस्ट के आयोजकों को दलाई लामा से मिलने से पहले सैंपल की जांच कराने का निर्देश दिया गया है. जिला पदाधिकारी ने बताया कि महापावन कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले समस्त श्रद्धालुओं एवं समस्त आम जनता से अनुरोध है कि मास्क लगायें एवं कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करें. घबराने की जरूरत नहीं है।
27 लोगों की जांच की गई
डीएम ने कहा कि गया एयरपोर्ट पर आने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों के यात्रियों की औचक जांच की जा रही है. इसके तहत 23 दिसंबर को बैंकॉक का 01 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया और उसके समूह के 27 लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के तहत जांच की गई. जिनमें से दो लोग पॉजिटिव पाए गए।
एक व्यक्ति म्यांमार से दिल्ली गया था
इसके अलावा म्यांमार से आने वाले व्यक्तियों में 02 पॉजिटिव मिले हैं. इन लोगों में से 01 व्यक्ति की दोबारा जांच हुई और निगेटिव आया तथा एक व्यक्ति दिल्ली गया। बाकी को आइसोलेशन में रखा गया है। सभी स्वस्थ हैं। सभी लोगों में कोई लक्षण नहीं है। उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को 96 लोगों की रैंडम जांच की गई थी, जिसमें एक भी पॉजिटिव नहीं मिला. जिला प्रशासन द्वारा तिब्बती मठ के सामने आरटीपीसीआर जांच काउंटर बनाया गया है।