नए साल के करीब आते ही देह के बाजार में विदेशी युवतियों की मांग तेजी से बढ़ने लगती है क्योंकि देह के शौक़ीन लोग नए साल के जश्न में देसी की जगह विदेशी युवतियों को ज्यादा महत्व देते हैं और देह के दलाल भी इन युवतियों के जरिये अच्छा पैसा बनाते है। इसी क्रम में आगरा में न्यू ईयर सेलिब्रेशन से पहले आगरा पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। थाना ताजगंज पुलिस ने क्षेत्र के फतेहाबाद रोड पर चल रहे एक स्पा सेंटर से सात विदेशी लड़कियों को पकड़ा है, जो टूरिस्ट वीजा पर आगरा में लाई गईं थीं। इन युवतियों के साथ आठ युवक भी पुलिस ने दबोचे हैं। सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है। ताजगंज पुलिस को फतेहाबाद रोड स्थित होटल अरीबा के बेसमेंट में चल रहे स्पा सेंटर में देह व्यापार की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस ने यहां छापा मारा। पुलिस ने यहां से सात विदेशी युवतियों के अलावा आठ युवकों को भी दबोचा है। आरोपियों में चार ग्राहक भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि युवतियों में तीन थाईलैंड, एक मिजोरम, एक असोम और दो म्यांमर की रहने वाली हैं। विदेशी युवतियां टूरिस्ट वीजा पर आगरा में लाई गईं थीं।
- Advertisement -
- Advertisement -