हनुमानगढ़। जिले की भादरा पुलिस ने 18 ग्राम हेरोइन बरामद की है। हेरोइन के साथ दो तस्कर भी पकड़े गए हैं। पुलिस ने दोनो तस्करों के खिलाफ NDPS एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस फिलहाल दोनो तस्करों से कड़ी पूछताछ में जुटी हुई है।
भादरा थानाधिकारी रणवीर सांई ने बताया कि थाना के एसआई राकेश गोदारा के नेतृत्व में पुलिस टीम रात्रि को गश्त कर रही थी। गश्त करते हुए पुलिस टीम श्योपुरा बास पहुंची तो दो जनों की गतिविधियां संदिग्ध नजर आई। शक होने पर पुलिस ने दोनों जनों की तलाशी ली तो उनके पास 18 ग्राम हेरोइन मिली। पुलिस ने हेरोइन बरामद कर मौके से सन्दीप कुमार (20) पुत्र विजेन्द्र कुमार जाट निवासी डूंगरबास पीएस भादरा और नरेश कुमार (24) पुत्र कप्तानसिंह यादव निवासी जोगीवाला पीएस भिरानी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया एक आरोपी भादरा जबकि दूसरा भिरानी पुलिस थाना क्षेत्र का निवासी है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।मामले में भादरा थाना प्रभारी रणवीर सिंह साईं आगे की जांच कर रहे हैं।