10.9 C
London
Thursday, March 30, 2023

गाज़ियाबाद में भीषण आग के लगने से बैंक्विट हाल हुआ जलकर खाक

- Advertisement -
- Advertisement -

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर के साहिबाबाद इलाके के अर्थला में मौजूद  सेलिब्रेशन 2 नामक बैंक्विट हॉल में आज सुबह सुबह भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी की देखते ही देखते  पूरा बैंक्विट हॉल जलकर खाक हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां अभी भी आग पर काबू पाने की लगातार कोशिश कर रही हैं। हाल फिलहाल अभी तक इस घटना में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। वहीँ दूसरी तरफ आग किस वजह से लगी इस बात का अभी पता नहीं चल पाया है। गाजियाबाद फायर ब्रिगेड को बैंक्विट हाल में आग लगने की सूचना सुबह 9:30 बजे के आसपास मिली। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। बैंक्विट हाल के रास्ते में सकरी गलियां होने की वजह से फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर पहुंच पाने में  काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन फायर ब्रिगेड ने करीब करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काफी हद तक काबू पा लिया है। गाजियाबाद में फायर विभाग के सीएफओ राहुल पाल ने बताया है कि सूचना के बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां भेज दी गई थी। किसी के जान के नुकसान की फिलहाल अभी कोई सूचना नहीं है। लेकिन बहुत भीषण आग थी, इस पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।

 

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here