हाल ही में अभिनेता सोनू सूद का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह वीडियो कॉल के जरिए लोगों की समस्याएं सुनते नजर आ रहे हैं। दरअसल सोनू लंबे समय से सूद चैरिटी फाउंडेशन के जरिए जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं।
वीडियो में सोनू की टीम का एक शख्स फोन लेकर लोगों से सोनू से बात करवाता नजर आ रहा है। लोग वहां वीडियो कॉल के जरिए सोनू को अपनी परेशानी बताते हैं और वह उनकी मदद करते नजर आते हैं।
वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने प्यार दिया
पर्दे पर अक्सर विलेन के रूप में नजर आने वाले सोनू असल जिंदगी में हजारों लोगों के हीरो बन चुके हैं. सोनू के इस वीडियो पर फैन्स ने खूब रिएक्ट किया है.
एक यूजर ने लिखा- सरकार का काम कोई और कर रहा है, दूसरे यूजर ने लिखा- ‘मैं सफल होना चाहता हूं और सोनू सर की तरह काम करना चाहता हूं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा- सोनू भाई आप बिल्कुल कमाल के हैं।