उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या आज संगम नगरी प्रयागराज में हैं। यहाँ सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा की उन्होंने कहा की उनका विदेश दौरा काफी सफल रहा। गौरतलब है की उपमुख्यमंत्री हाल ही में फ़्रांस और नीदरलैंड का दौरा करके आये हैं। उन्होंने बताया की आने वाले दिनों में प्रदेश के सभी 75 जिलों बहुत कुछ मिलने वाला है। साथ ही साथ कुछ जिले ऐसे भी होंगे जिन्हे उम्मीद से भी ज्यादा मिलेगा। उन्होंने बताया की प्रयागराज की गिनती ऐसे ही जिलों में प्रमुख रूप से है। हालांकि उन्होंने इस बात पर चुप्पी साधी रखी की भविष्य में प्रयागराज को क्या मिलने जा रहा है। उन्होंने यह जरूर बताया की आने वाले दो सैलून में प्रयागराज का काफी विकास होना है। उन्होंने इस बात का दावा किया कुम्भ से पहले प्रयागराज बिलकुल बदल जाएगा। साथ ही साथ उन्होंने ये भी बताया की इस बार के कुम्भ में पिछले कुम्भ की तुलना में बहुत ज्यादा कार्य किये जाने हैं। कोरोना के बारे में प्रश्न पूछे जाने पर उपमुख्यमंत्री ने कहा की लोगो को डरने या घबराने की बिलकुल जरुरत नहीं है बस सभी लोग प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करते रहे।
राहुल गाँधी और अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए डिप्टी सीएम ने कहा की स्वदेशी वैक्सीन पर सवाल उठाने वाले राहुल गांधी और अखिलेश जान लें हमारी वैक्सीन ही काम आ रही है। इस बार भी हम सभी तरह की चुनौतियों से निबटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तैयार हैं। माघ मेले पर बात करते हुए उन्होंने कहा की मेले के दौरान भी कोविड से निपटने की पूरी तयारी रहेगी।