Rajasthan News: कश्मीर में आतंकियों के हमले में मारे गए राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के विजय बेनीवाल का शुक्रवार को उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया. लोगों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई थी साथ ही गैर कश्मीरियों की हत्या पर आक्रोश जताते हुए सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की.
हनुमानगढ़. कश्मीर में आतंकियों के हमले में मारे गए हनुमानगढ़ जिले के निवासी विजय बेनीवाल का शुक्रवार को उनके पैतृक गांव भगवान में अंतिम संस्कार किया गया. मृतक विजय का शव आज सुबह कश्मीर से भगवान गांव पहुंचा. गांव के श्मशान घाट पर गमगीन माहौल में विजय का अंतिम संस्कार हुआ. इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने विजय को अंतिम विदाई दी. कश्मीर में लगातार गैर कश्मीरियों की हत्या पर आक्रोश जताते हुए सरकार से आतंकियों पर सख्त कार्रवाई की मांग भी रखी.

बैंक मैनेजर विजय की करीब 2 महीने पहले ही शादी हुई थी. कुछ वक्त पहले ही पत्नी विजय के साथ कश्मीर आई थी. बताया जाता है कि गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. आतंकियों ने बैंक में घुसकर उन पर गोलियां चलाई थीं. विजय कुमार के पिता कहते हैं, ”दूर-दराज के छोटे-छोटे बैंकों में पीओ मैनेजर होता है. बेटा परीक्षा की तैयारी भी कर रहा था ताकि उसे दूसरी जगह ब्रांच मैनेजर की नौकरी मिल सके. हम चाहते थे बेटा वापस राजस्थान आ जाए.’
विजय कुलगाम में बैंक मैनेजर के पद पर थेविजय कुमार कुलगाम जिले के अरेह मोहनपोरा स्थित इलाकाई देहाती बैंक (EDB) में मैनेजर के पद पर तैनात थे. आज सुबह करीब 7 बजे विजय की पत्नी अपने पति का शव लेकर भगवान गांव पहुंचीं. बेटे का शव देखकर पिता बेसुध हो गए. कुछ ही देर में अंतिम संस्कार कर दिया गया. विजय ने जुलाई में गांव आने का वादा किया था. शादी के बाद से ही एक बार भी गांव नहीं आए थे. वह अपना कैडर चेंज करवाना चाहते थे और इसके लिए एग्जाम भी दिया था.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताया शोक
विजय बेनीवाल के निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गहरा शोक व्यक्त किया. सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘जम्मू कश्मीर के कुलगाम में कार्यरत हनुमानगढ़, राजस्थान के निवासी विजय कुमार की आतंकियों द्वारा हत्या घोर निंदनीय है. मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति एवं परिवार को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं.’

इस दौरान विजय सिंह बेनीवाल को राज्य सरकार देगी पाच लाख की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की घोषणा नोहर विधायक अमित चाचाण ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर विजय बेनीवाल के परिवार को आर्थिक सहायता देने की की थी मांग आर्थिक सहायता देने के संबंध में राज्य सरकार ने पत्र किया जारी।