9 C
London
Saturday, April 1, 2023

रबी व खरीफ फसल बीमा क्लेम सहित 10 सूत्री मांगों को लेकर किसानों ने किया उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन

- Advertisement -
- Advertisement -

फेफाना/नोहर

रबी व खरीफ फसल बीमा क्लेम सहित 10 सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा की तरफ से आज नोहर उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन व धरना लगाया गया,

किसान सुबह अनाज मंडी स्थित प्रसिद्ध विश्राम गृह में इकट्ठे हुए और रैली के रूप में नोहर उपखंड कार्यालय पर पहुंचकर उग्र प्रदर्शन किया, किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने पुलिस जाब्ता तैनात किया, सुरक्षा की दृष्टि से लगाएं डेलिगेट्स को किसानों ने तोड़ दिया, और सरकार और बीमा कंपनी के लिखाफ नारे बाजी करते हुए रोष व्याप्त किया,

उपखंड कार्यालय के आगे सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के जिला महासचिव कामरेड मंगेज चौधरी ने कहा कि सरकार और बीमा कंपनी किसानों की धैर्य का इम्तिहान न ले, किसान अपना हक लेकर ही घर वापिस जायेंगें, वहीं फसल बीमा क्लेम को लेकर किसान आर पार की लड़ाई लड़ेंगे और

किसान आन्दोलन को तेज करेंगे।

प्रशासन की तरफ से वार्ता के लिए किसान प्रतिनिधियों बुलाया जिसमे एसडीएम, पुलिस प्रशासन अधिकारी बीमा कंपनी व कृषि विभाग प्रतिनिधि ने किसानों से वार्ता की, वार्ता विफल रही, जिसपर किसानों ने सर्व सहमति से 16 जनवरी को नोहर उपखंड कार्यालय पर महापड़ाव की घोषणा कर किसानों ने अनिश्चित कालीन धरना का शुरू कर दिया।

इस दौरान किसान सभा जिला महासचीव मंगेज चौधरी, तहसील अध्यक्ष जीतराम बाजिया, महासचिव प्रताप सिंह सीवर, पांडुसर सरपंच सुरेश स्वामी, रणवीर खींची, पंचायत समिति सदस्य राजेश डूडी, सरजीत बेनीवाल, पवन देहडू, देवीलाल साबल, रणजीत जाखड़, बिलु स्वामी, ओम लालखा, सुरेश सहू सहित किसान मौजूद थे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here