आपने अभी तक एक रिपोर्टर को किसी नेता का इंटरव्यू लेते हुऐ हजारों बार देखा होगा लेकिन, किसी नेता द्वारा किसी अन्य नेता का इंटरव्यू लेते शायद ही कभी देखा होगा। परंतु कोटड़ा में भाजपा की जन आक्रोश यात्रा में आए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया झाड़ोल-कोटड़ा विधायक बाबूलाल खराड़ी की सादगी से इतने प्रभावित हुए कि वे एक रिपोर्टर की तरह उनका इंटरव्यू लेने लगे। पूनिया ने खुद इसका वीडियो उनके घर के बाहर खड़े होकर बनवाया। पूनिया सवाल पूछते गए और खराड़ी जबाव देते रहे। पूनिया ने खराड़ी से पूछा कि लोग राजनीति में ईमानदारी की बात करते हैं क्या राजनीति में ईमानदार रहकर भी काम चल सकता है? इस पर खराड़ी बोले- काफी लोग आज भी देश में ईमानदारी से काम कर रहे हैं ये सभी मेरी प्रेरणा है।
- Advertisement -
- Advertisement -
पूनिया ने खराड़ी से अगला सवाल पूछा कि समाज उत्थान के लिए क्या किया जा सकता है आपका क्या सपना है। इस पर खराड़ी ने कहा कि यह पिछड़ा जनजाति क्षेत्र है यहां शिक्षा की कमी है सरकारी नौकरियों में बहुत कम लोग जा पाते हैं। मैं चाहता हूं कि यहां के युवा पढ़-लिखकर आरएएस और आईपीएस बने।
जंगल के क्षेत्र मेंं सड़कें बने, ये मेरी चिंता है। पूनिया ने पूछा राजनीति में कब से हैं इस पर खराड़ी ने बताया कि साल 1987 से युवा मोर्चा से राजनीति शुरू की। 5 बार विधायक का टिकट मिला और तीन बार जीतकर विधायक बना। प्रधान भी रहा।
- Advertisement -
- Advertisement -