उज्जैन एमपी। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा हाल ही में नागदा में एक कार्यक्रम के दौरान मंच से सीता माता पर कही बात के मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर मंत्री यादव पर निशाना साधा तो वहीं उज्जैन में कांग्रेस व एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मंत्री मोहन यादव का पुतला फुंक दिया। शहर के टावर चौक पर प्रदर्शन करते हुए शासन ने मंत्री को हटाने की मांग की। नागदा के एक कार्यक्रम के दौरान माता सीता का जीवन तलाक शुदा जैसा बताना और उनके द्वारा आत्महत्या करने जैसा बताने वाला वीडियो वायरल होने के बाद अब मामले ने तूल पकड़ लिया है। दिग्गविजय के ट्वीट के बाद अब उज्जैन कांग्रेस और एनएसयूआई ने मिलकर टावर चौक पर मंत्री यादव का पुतला जला दिया। पुतले को जलाने से पहले प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियो और पुलिस के बीच पुतले को लेकर खींचतान होती रही। इस दौरान धक्का मुक्की के बीच कांग्रेसियो ने पुतले में आग लगा दी। कांग्रेस नेता अजित सिंह ने कहा की मंत्री यादव ने माता सीता का अपमान किया है उन्हें माफ़ी मांगनी चाहिए और अगर वे माफ़ी नहीं मांगते है तो विरोध लगातार जारी रहेगा जब तक मंत्री माफी नहीं मांगेंगे।सरकार को तत्काल उन्हें मंत्री पद से हटा देना चाहिए। दरअसल मंत्री मोहन यादव उज्जैन जिले के नागदा विधान सभा क्षेत्र के कार सेवकों के सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रविवार रात शामिल हुए थे, जहां नरेंद्र मोदी खेल प्रशाल में आयोजित कार्यक्रम में वंदे मातरम ग्रुप की और से 94 कार सेवको का सम्मान कार्यक्रम रखा गया था, हालांकि 94 में से कई कारसेवक व दिवगंत हो चुके है जिनके परिजनों को सम्मान समारोह में आमंत्रित कर सम्मानित किया गया था इसी दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव की जुबान फिसल गई और उन्होंने माता सीता को जीवन को तलाकशुदा जैसा बता दिया था।
उज्जैन एमपी। कांग्रेस ने मंत्री मोहन यादव का पुतला फूंका:नागदा में सीता माता को लेकर कही बात के मामले ने तूल पकड़ा ।
- Advertisement -
- Advertisement -