फरीदाबाद, 21 दिसंबर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की 23 दिसंबर को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के फरीदाबाद आगमन को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गोपाल गार्डन में आयोजित जनसभा की तैयारियां जोरों पर चल रही है। बुधवार को तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर, फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला, बड़खल विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी विजय प्रताप सिंह, कांग्रेस प्रवक्ता तरुण तेवतिया ने गोपाल गार्डन का दौरा किया और जनसभा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारियां सौंपी।
इस मौके पर पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को मिल रहे अपार जनसमर्थन से यह साबित हो गया है कि जनता बदलाव चाहती है और फिर से कांग्रेस की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां राहुल गांधी की यात्रा पहुंंच रही है, वहां-वहां लोगों का हजूम इस यात्रा में जुड़ने के लिए उत्साहित है। यह यात्रा नहीं बल्कि बदलाव की लहर है, जो पूरे देश में चल पड़ी है और वर्ष 2024 के लोकसभा व विधानसभा चुनावों में इसका असर स्पष्ट नजर आएगा।
इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला व विजय प्रताप ने संयुक्त रूप से कहा कि फरीदाबाद क्षेत्र में भारत जोड़ो यात्रा का ऐतिहासिक स्वागत होगा। सभी कांग्रेसी उत्सव के रूप में इस दिन को यादगार बनाने में जुटे है और राहुल गांधी जी के भव्य स्वागत के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि गोपाल गार्डन में हजारों लोगों का हुजूम जनसभा में शामिल होकर राहुल गांधी के ओजस्वी विचारों को सुनेगा। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नितिन सिंगला, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, रोहित सिंगला, मनोज नागर, अभिलाष नागर, बालकिशन वशिष्ठ, शशांक गुप्ता, संतलाल रावत, हरी लाल गुप्ता, अमित कुमार, पवन कुमार सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।