रायसेन एमपी। रायसेन कृषि उपज मंडी में बदमाश किसान के हाथों में से एक लाख साठ हजार रुपए छीन कर भागने कि कोशिश कर रहा था। तभी साथ आए अन्य किसानों और हम्मालों ने उसे पकड़ा और थाने ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया। शनिवार शाम कटसारी गांव के किसान वीरेंद्र यादव कृषि उपज मंडी रायसेन में अपनी धान की उपज लेकर आए थे और व्यापारी को बेचने के बाद जैसे ही वह काउंटर से एक लाख साठ हजार रुपए लेकर अपनी झोली में रखकर अपने टैक्टर के पास जाने लगे, तो इसी दौरान एक बदमाश ने उनके हाथ से थैला छीनकर भाग गया। यह देख किसान जोर जोर से चिल्लाने लगा तभी किसान के साथ आए रूपेंद्र यादव राजेंद्र यादव थारू यादव और कुछ हम्माल ने उस बदमाश को मंडी के गेट पर धर दबोचा और उसे थाने लेकर पहुंचे यह पुलिस के सामने झूले में रखे एक लाख साठ हजार रुपए किसान को वापस लौटा दिए गए हैं। वहीं आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।
- Advertisement -
- Advertisement -