5.7 C
London
Monday, March 27, 2023

हरिद्वार उत्तराखंड। अपहरण हुए छह साल के मासूम को पुलिस ने खोजा, जिगर के टुकड़े को देख भर आई मां की आंखें

- Advertisement -
- Advertisement -

हरिद्वार उत्तराखण्ड। हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र के रोड़ीबेलवाला से अपह्रत छह साल के मासूम को पुलिस ने सहारनपुर जिले के देवबंद से सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस का दबाव बढ़ने पर अपहरणकर्ता बच्चे को वहां छोड़कर भाग गए। पुलिस ने बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। अपहरण करने वालों की तलाश में पुलिस टीमें उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में दबिश दे रही हैं। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बच्चे को बरामद करने वाली टीमों की पीठ थपथपाई है। वहीं, सीसीआर में अपने जिगर के टुकड़े को देखते ही मां की आंखें भर आई। बच्चे की मां, पिता, दादा ने बच्चा मिलने के बाद पुलिस कप्तान अजय सिंह और टीमों का आभार जताया। एसएसपी ने बच्चे को गुलाब जामुन खिलाकर गोद में उठाकर दुलार भी किया। छह वर्षीय मयंक अपहरणकर्ताओं के बारे में ज्यादा कुछ बता नहीं पा रहा है। वह डरा सहमा है। केवल इतना बता रहा है कि उसे मोटरसाइकिल पर दो लोग उठाकर ले गए थे। उसे कहां-कहां रखा और लेकर गए इस बारे में कुछ बता नहीं पा रहा है। शनिवार शाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने मेला नियंत्रण भवन स्थित कार्यालय में घटना का खुलासा किया। एसएसपी ने बताया कि नौ दिसंबर को रोड़ीबेलवाला मैदान निवासी अरविंद गुप्ता के छह वर्षीय छोटे बच्चे मयंक गुप्ता का अपहरण हो गया था।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here