वाराणसी यूपी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपनी भाभी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सोमवार को वाराणसी पहुंचे है। मणिकर्णिकाघाट पर उनकी भाभी का अंतिम संस्कार किया गया। राजनाथ सिंह की भाभी नयनतारा देवी का सोमवार को बीएचयू में इलाज के दौरान निधन हो गया। इस दौरान तवांग मसले पर रक्षा मंत्री ने कहा कि संसद में इस मुद्दे पर बहस चल रही है। इसलिए बाहर कुछ भी स्टेटमेंट देना उचित नहीं है। मैंने जो कुछ भी संसद में कहा है, उतना पर्याप्त है। हर सवालों का जवाब मैंने संसद को सही-सही दे दिया है। इससे पहले वाराणसी के सर्किट हाउस में मीडिया कर्मियों ने तवांग को लेकर राजनाथ सिंह से बातचीत करने का प्रयास भी किया, मगर उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया था। उन्होंने सिर हिलाते हुए कहा कि इस पर बाद में बात करेंगे। इस बीच कई मीडिया कर्मियों ने कश्मीर और कश्मीरी पंडितों पर भी सवाल उठाए। मगर, उन्होंने कुछ भी जवाब नहीं दिया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तेरह दिसंबर को संसद में सवाल का जवाब देते हुए कहा था हमारी सेनाएं भौगोलिक अखंडता को सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध हैं। सीमा अतिक्रमण का कोई भी प्रयास रोकने के लिए भारतीय सेना तत्पर है। नौ दिसंबर, 2022 को अरुणाचल प्रदेश स्थित तवांग सेक्टर के यांगस्ते एरिया में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर पीएलए ट्रूप्स ने अतिक्रमण किया था। हमारे स्टेटस को एकतरफा बदलने का प्रयास किया था। चीन के इस कुत्सित प्रयास का हमारी सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था। फेस-ऑफ में हाथापाई भी हुई। इंडियन आर्मी ने बड़ी बहादुरी से पीएलए को हमारी टेरिटरी में घुसने से रोका था। उन्हें उनकी पोस्ट पर लौटने के लिए मजबूर कर दिया था। इस झड़प में दोनों ओर के कई सैनिक भी घायल हुए थे। मगर इस झड़प में हमारे किसी सैनिक की न तो मृत्यु हुई और न ही कोई गंभीर चोटें आई।
वाराणसी यूपी। तवांग पर सवाल से बचते रहे रक्षामंत्री राजनाथ,कहा- संसद में ही मैंने सही-सही बोल दिया था।
- Advertisement -
- Advertisement -