रायसेन मध्य प्रदेश। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कप में जिले के समस्त 7 विकासखंडों उदयपुरा, बाड़ी बरेली, ओबैदुल्लागंज, सांची, गेरतगंज, सिलवानी, व बेगमगंज, के 705 खिलाड़ियों ने अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक बालिकाओं ने एथलेटिक्स खो खो कबड्डी वॉलीबॉल फुटबॉल व कुश्ती खेल में भाग लिया। प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण करते हुए रविन्द्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ विजय सिंह ने खिलाड़ियों से कहा कि जीवन में खेलकूद अति आवश्यक है। खेल हमारे जीवन का सर्वांगीण विकास का होता है जो खिलाड़ी जीते हैं उन्हें बधाई एवं जो नहीं जीत पाए हैं उन्हें भी शुभकामनाएं कि वह आगामी प्रतियोगिता के लिए और अच्छी तैयारी कर विजय प्राप्त करें। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण एवं निचले स्तर की खेल प्रतिभाओं को निखारने की व उन्हें अवसर प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री कप का आयोजन विकासखंड स्तर से राज्य स्तर पर किया जा रहा है । विजेता एवं चयनित खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
- Advertisement -
- Advertisement -