जेम्स कैमरन की ‘अवतार 2’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तूफान खड़ा कर दिया है। फिल्म ने दूसरे दिन यानी शनिवार, 17 दिसंबर को लगभग 45 करोड़ की कमाई की। फिल्म ने महज दो दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म पहले वीकेंड में 130-140 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में गजब का उत्साह देखा गया है. लगभग 2 हजार करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को ट्रेड पंडितों और आलोचकों ने समान रूप से सराहा है।
दो दिन में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई
‘अवतार’ ने पहले दिन 41 करोड़ की कमाई की है. दूसरे दिन करीब 45 करोड़ का बिजनेस किया है. नेट कलेक्शन 86 करोड़ हो चुका है, लेकिन अगर ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने बताया कि ‘अवतार 2’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दो दिनों में 100 करोड़ की कमाई की है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दो दिनों में 1700 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.
हालांकि ‘अवतार 2’ ने ‘एवेंजर्स एंडगेम लेकिन ‘एवेंजर्स एंडगेम’ के पहले दिन के कलेक्शन से यह काफी पीछे है। फिल्म ने भारत में 52 करोड़ की कमाई की। ‘अवतार 2’ इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाई।
16 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म
‘अवतार 2’ 16 दिसंबर को रिलीज हुई है। फिल्म का पहला शो 15 दिसंबर की रात 12 बजे देश के चुनिंदा शहरों में शुरू हुआ। फिल्म अपने स्पेशल इफेक्ट्स, वीएफएक्स और बैकग्राउंड स्कोर की वजह से फैन्स के बीच लोकप्रिय हो गई है। भारत में यह फिल्म अंग्रेजी-हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज की गई है।
पहले पार्ट ने बटोरे थे 19 हजार करोड़.’
अवतार’ फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2009 में रिलीज हुई थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 19 हजार करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इस फिल्म को रिलीज हुए 13 साल हो चुके हैं, लेकिन कमाई के मामले में फिल्म अभी भी टॉप पर है।